प्रभावितों ने जोशीमठ में निकाली ‘आक्रोश रैली’.

प्रभावितों ने जोशीमठ में निकाली 'आक्रोश रैली'

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 09:39 PM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 10:28 PM IST

जोशीमठ, 27 जनवरी (भाषा) भू-धंसाव ग्रस्त जोशीमठ को बचाने की मांग को लेकर आपदा पीड़ितों ने शुक्रवार को यहां ‘आक्रोश रैली’ निकाली।

‘जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति’ के आह्वान पर इस रैली में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे और तपोवन विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना को बंद करने तथा बद्रीनाथ महायोजना की तर्ज पर मुआवजा देने सहित कई मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।

तपोवन टैक्सी स्टैंड से शुरू हुई यह रैली जोशीमठ की मुख्य सड़क पर सिंहधार वार्ड में स्थित वेद वेदांग मैदान में सभा के रूप में एकत्रित हुई।

संघर्ष समिति के प्रवक्ता कमल रतूड़ी ने कहा कि जोशीमठ नगर को बचाने के लिए जिस गति से कार्य किया जाना चाहिए था, वह अभी भी नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘स्थायी पुनर्वास, बद्रीनाथ महायोजना की तर्ज पर क्षतिग्रस्त संपत्ति की क्षतिपूर्ति, एनटीपीसी की निर्माणाधीन 520 मेगावाट तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना का कार्य स्थायी रुप से बंद किए जाने जैसे मसले अभी भी अनसुलझे हैं।’’

उधर, देहरादून में आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 224 प्रभावित परिवारों को 3.84 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित कर दी गई है जबकि सर्वेंक्षण में दरारों वाले भवनों की संख्या 863 में और बढोतरी नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि जोशीमठ की जेपी कॉलोनी में अज्ञात भूमिगत स्रोत से निकलने वाले पानी का रिसाव घटकर 171 लीटर प्रति मिनट रह गया है। छह जनवरी को भू-धंसाव की शुरुआत में यह 540 लीटर प्रति मिनट था।

सचिव ने बताया कि 250 परिवारों के 902 सदस्य अस्थायी राहत शिविरों में रह रहे हैं जबकि 39 प्रभावित परिवार रिश्तेदारों के पास या किराए के घरों में चले गए हैं।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति धीरज

धीरज