कोलकाता: college student body found naked कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में द्वितीय वर्ष मेडिकल छात्रा के मृत पाए जाने पर पश्चिम बंगाल बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “जिस हालत में उसका शव मिला, पूरी तरह से निर्वस्त्र में और पूरे शरीर पर चोट के निशान थे, उससे ऐसा लग रहा है कि उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा कि हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं। आप शाम के बाद पोस्टमॉर्टम नहीं करा सकते, लेकिन यहां ये लोग ऐसा कर रहे हैं। अगर राज्य व्यवस्था के तहत पोस्टमॉर्टम होगा तो सच दब जाएगा। हम केंद्र सरकार के अस्पताल से दोबारा पोस्टमॉर्टम कराना चाहते हैं। हम बस यही मांग करते हैं ताकि उसे न्याय मिले।”
बता दें कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां की आपातकालीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर शुक्रवार को एक महिला डॉक्टर का शव रहस्यमय परिस्थितियों में पाया गया। मृतका आरजी कर मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की स्नातकोत्तर छात्रा थी, जो कैंपस की तीसरी मंजिल पर सेमिनार हॉल के अंदर मृत पाई गई। शाम छात्रा का शव परिसर से बाहर लाया गया। परिसर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मृतका के शव को उसके घर ले जाया जा रहा है।
#WATCH | West Bengal: Body of the second-year medical student, who was found dead here, being brought out of RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata. Her body is now being taken to her residence. pic.twitter.com/SYa2JGf8a5
— ANI (@ANI) August 9, 2024
राज्य महिला आयोग घटना का संज्ञान लेने के लिए अस्पताल पहुंच गया है। इस घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल बीजेपी कार्यकर्ता कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर ‘अपराध छिपाने’ का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कोलकाता पुलिस को महिला डॉक्टर की कथित हत्या को ‘ढंकने’ और ‘इसे आत्महत्या के रूप में दिखाने’ का निर्देश दिया गया था।
मालवीय ने एक एक्स पोस्ट में लिखा कि कोलकाता के एक प्रमुख सरकारी अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। ड्यूटी रूम से उसका नग्न शव बरामद किया गया। ममता बनर्जी सरकार अपराध को छिपाने की कोशिश कर रही है। कोलकाता पुलिस को इसे छिपाने और आत्महत्या के रूप में दिखाने के लिए कहा गया है। मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि संदेशखली से चोपड़ा तक पश्चिम बंगाल में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है।
read more: Lal Kitab Ke Upay in Hindi: आप भी अपनाएं लाल किताब के ये अचूक उपाय, जीवन से गायब हो जाएगी मुश्किले