Rifleman Sunil Kumar/ Image Credit: ANI
राजस्थान। Rifleman Sunil Kumar: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई थी। दोनों देशों की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे थे। इस दौरान बीते 10 मई को आरएसपुरा सेक्टर में ड्यूटी के दौरान एक जवान शहीद हो गया था। जिसका पार्थिव शरीर आज उनके घर लाया गया।
बता दें कि, शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर आज उनके घर झुंझुनूं (राजस्थान) पहुंचा गया। सुनील इंडियन एयरफोर्स के वीर जवान थे। ये उधमपुर में पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए थे। जिनका आज अंतिम संस्कार होगा। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटाकर गांव में ले जाया गया।
Rifleman Sunil Kumar: इस समय शहीद के परिवार में दुख का माहौल है हर कोई उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहा है। वहीं देश सेवा में शहीद होने वाले सुनील कुमार की शहादत की खबर आने पर पूरे गांव के लोग एकजुट होकर शहीद जवान को अंतिम विदाई देने के लिए सामने आए।
शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर उनके उनके घर झुंझुनूं (राजस्थान) पहुंचा. सुनील इंडियन एयरफोर्स के वीर जवान थे. ये उधमपुर में पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए थे. आज अंतिम संस्कार होगा. pic.twitter.com/6rMkaueWAw
— Priya singh (@priyarajputlive) May 11, 2025