श्रीराम के आदर्शों से रामराज्य की संकल्पना होगी साकार: मुख्यमंत्री शर्मा
श्रीराम के आदर्शों से रामराज्य की संकल्पना होगी साकार: मुख्यमंत्री शर्मा
जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को कहा कि भगवान राम के आदर्शों से रामराज्य की संकल्पना साकार होगी।
शर्मा कोटा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के सानिध्य में आयोजित रामकथा एवं गौ महोत्सव में शामिल हुए।
इस अवसर उन्होंने कहा, “रामकथा केवल एक कथा नहीं, बल्कि जीवन जीने की पाठशाला है। यह हमें पुत्र के धर्म, भाई के प्रेम, पति के समर्पण और राजा के कर्तव्य से अवगत कराती है।”
उन्होंने कहा कि श्रीराम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रामराज्य की संकल्पना को साकार किया जा सकेगा।
इस दौरान शास्त्री ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे।
भाषा पृथ्वी
जोहेब
जोहेब


Facebook


