कांग्रेस गोवा विधानसभा के आगामी सत्र में सरकार को घेरने की बना रही रणनीति

कांग्रेस गोवा विधानसभा के आगामी सत्र में सरकार को घेरने की बना रही रणनीति

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 09:50 PM IST

पणजी, 29 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस अगले साल 12 जनवरी से शुरू होने वाले गोवा विधानसभा सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को घेरने के लिए एक साझा रणनीति तैयार करने को लेकर विपक्षी विधायकों की बैठक बुलाएगी।

पणजी में सोमवार को विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में अलेमाओ ने कहा कि वह विधानसभा सत्र के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने को लेकर जनवरी के पहले सप्ताह में विपक्षी विधायकों से मिलेंगे।

उन्होंने कहा, ‘गोवा में लोग नाइट क्लब में मर रहे हैं, नशीले पदार्थों की आपूर्ति बढ़ रही है, दुर्घटनाओं के कारण मौतें हो रही हैं और पर्यावरण का विनाश हो रहा है। लोग इस सरकार से तंग आ चुके हैं।’

अलेमाओ ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष विधानसभा सत्र में जनता की आवाज उठाएंगे और सरकार को उसकी नाकामियों के लिए जवाबदेह ठहराएंगे। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर तीन मुफ्त एलपीजी सिलेंडर और बेरोजगारी भत्ते सहित चुनावी वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया।

भाषा आशीष माधव

माधव