Amit Shah on Delhi blast: दिल्ली ब्लास्ट पर अमित शाह ने भरी हुंकार, दोषियों की सजा को लेकर कही बड़ी बात

Amit Shah on Delhi blast: शाह ने चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को मिलने वाली सजा से यह साफ संदेश जाएगा कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता पर कोई समझौता नहीं करेगा।

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 10:36 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 10:39 PM IST

Today News And Live Updates 03 October 2025/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में हुआ विस्फोट एक कायराना कृत्य
  • घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया
  • विस्फोट में कम से कम 12 से 13 लोगों की मौत

नई दिल्ली/मेहसाणा: Amit Shah on Delhi blast, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर गुरुवार को कड़ा रुख अपनाया और साफ कहा कि इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी कि कोई दोबारा इस तरह की हरकत करने की सोच भी न सके।

दिल्ली में हुआ विस्फोट एक कायराना कृत्य

अमित शाह ने यह बयान गुजरात के मेहसाणा जिले के बोरियावी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिया। वह यहां श्री मोटीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल और सागर ऑर्गेनिक प्लांट का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा, “दिल्ली में हुआ विस्फोट एक कायराना कृत्य है। इसमें शामिल हर व्यक्ति को कानून के दायरे में लाकर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।”

Amit Shah on Delhi blast गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय इस मामले में पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि इस जघन्य अपराध में शामिल कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना काम करेगा और दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जो नजीर बनेगी।”

घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया

अमित शाह ने धमाके में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई से पीछे नहीं हटेगा।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ विश्व स्तर पर एक मजबूत पहचान बनाई है। शाह ने चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को मिलने वाली सजा से यह साफ संदेश जाएगा कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता पर कोई समझौता नहीं करेगा।

विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत

गौरतलब है कि सोमवार शाम लाल किले के पास एक कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 12  लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। इस घटना के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और जांच एजेंसियां हमले के हर पहलू की गहराई से पड़ताल कर रही हैं।

इन्हे भी पढ़ें: