Teachers Suspended Rajasthan News: image- ibc24 news file
Teachers Suspended Rajasthan News: जयपुर: राजस्थान सरकार की पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के तहत दुग्ध मिल्क पाउडर के कथित गलत इस्तेमाल को गंभीरता से लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने बालोतरा और जोधपुर में पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। विभाग की शुरुआती जांच में पांचों कर्मचारी प्रथम दृष्टया गड़बड़ी के दोषी पाए गए। आधिकारिक बयान के अनुसार रविवार को इन कर्मचारियों को तुरंत निलंबित किया गया है जिनमें शीला बलाई, सुरेश कुमार, मंगला राम, पप्पाराम गोदारा और राजेश मीणा शामिल हैं। आरोपी शिक्षक कथित तौर पर मिल्क पाउडर को मावा फैक्ट्रियों में बेचने में शामिल थे।
इस मामले की विस्तृत जांच के लिए बीकानेर के स्कूल शिक्षा निदेशालय के तहत एक तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। मध्याह्न भोजन योजना के लिए मिलने वाले सामान के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए विभाग ने सभी जिला और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को तीन दिनों के अंदर सत्यापित कार्रवाई रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीइईओ) और शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (यूसीइइओ) को भी अपने अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले दो-दो स्कूलों का निरीक्षण करने और संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को निरीक्षण रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है। इसमें लगभग 22,500 स्कूल शामिल हैं।
Teachers Suspended Rajasthan News: स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि सभी स्कूलों में भंडारण के भौतिक सत्यापन के आदेश भी जारी किए गए हैं। कुणाल ने कहा, “सत्यापन में गड़बड़ी का दोषी पाए जाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के तहत प्री-प्राइमरी से कक्षा आठ तक के छात्रों को उनके पोषण में सुधार के लिए स्किम्ड मिल्क पाउडर से बना गर्म दूध दिया जाता है।