Kedarnath Dham 2025/ Image Credit: DM Rudraprayag X Handle
उत्तराखंड। Kedarnath Dham 2025: हर साल की तरह इस साल भी 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है। वहीं बाबा केदारनाथ के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा केदारनाथ धाम के कपाट इस साल 2 मई यानी कल से विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। इस खास मौके पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे।
बता दें कि, इस बार केदारनाथ मंदिर को बहुत ही खास रुप से सजाया गया है। इसके लिए करीब 108 क्विंटल गेंदे के पीले और नारंगी फूलों से मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिर की इस आकर्षक सजावट को देखने के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध और भव्यता मंदिर को और भी दिव्य आभा प्रदान कर रही है।
Kedarnath Dham 2025: वहीं बता दें कि, इस साल की चार धाम यात्रा अक्षय तृतीया से यानी 30 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है। यात्रा का शुभारंभ कल सुबह 10:30 बजे से गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ हो गया। अब यात्रा का अगला पड़ाव केदारनाथ मंदिर है, जिसके कपाट 2 मई को विधि-विधान से खोले जाएंगे। मंदिर परिसर में पुलिस बल, आपदा राहत टीमें और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कपाट खोलने के अवसर पर कड़ी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।