किसानों ने दूध की कम कीमत व भाजपा के ‘नियंत्रण’ का मुद्दा उठाया;राहुल बोले,मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा

किसानों ने दूध की कम कीमत व भाजपा के ‘नियंत्रण’ का मुद्दा उठाया;राहुल बोले,मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 07:50 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 07:50 PM IST

आणंद, 26 जुलाई (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात के डेरी किसानों को आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे, जिनमें दूध के लिए लाभकारी मूल्य का अभाव और इस क्षेत्र पर सत्तारूढ़ भाजपा का “नियंत्रण” शामिल है।

राज्य के एक दिवसीय दौरे पर गांधी ने सहकारी क्षेत्र के नेताओं और विभिन्न दुग्ध संघों और डेरियों के सदस्यों के साथ बैठक की। यह बैठक दूध खरीद मूल्यों को लेकर हिम्मतनगर शहर में साबर डेरी के बाहर डेरी किसानों द्वारा हाल ही में आयोजित विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में की गई।

कांग्रेस प्रवक्ता हिरेन बैंकर ने बैठक के बाद कहा, “राहुल गांधी ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने डेरी किसानों से कहा कि अमूल एक आंदोलन के रूप में शुरू हुआ था और उन्हें डेरी क्षेत्र को एक पार्टी के नियंत्रण से मुक्त करने के लिए आंदोलन शुरू करना होगा।”

बैंकर ने बताया कि डेरी किसानों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को दिए अपने ज्ञापन में कहा कि उन्हें दूध के लिए लाभकारी मूल्य पाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बैंकर ने कहा, “उन्होंने राहुल जी को बताया कि गुजरात में डेरी क्षेत्र की सहकारी समितियों पर भाजपा का पूरा नियंत्रण है। वे ही दाम तय करते हैं। किसानों ने उनसे कहा कि उन्हें वही करना पड़ता है जो एजेंट उनसे कहते हैं। किसानों ने कहा कि डेरी उद्योग में सिर्फ भाजपा से जुड़े लोगों को ही नौकरी मिलती है।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि गांधी ने किसानों से संघर्ष करने को कहा और उनके संघर्ष में उनके साथ खड़े रहने का वादा किया।

भाषा प्रशांत संतोष

संतोष