RJ PTET SEAT ALLOTMENT: राजस्थान के प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट का रिजल्ट आ जाएगा। आज के रिजल्ट में सीट का अलॉटमेंट होगा। जिन परिक्षार्थी नें परिक्षा दी है आज उनके लिए बड़ा दिन होने वाला है। परिणाम देखने के लिए अधिकारिक वेव साइट ptetraj2022.com और ptetraj2022.org पर जा सकते है। परिणाम किसी भी समय साइप पर अपलोड किया जा सकता है। इसिलिए परिक्षार्थियों को वेव साइट पर ध्यान बनाए रखना चाहिए। राजस्थान पीटीईटी चार वर्षीय बीए, बीएड, बीएससी कोर्स की काउंसलिंग का पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा। जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर की ओर से रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
STEP -1 राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट सीट आवंटन के रिजल्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- ptetraj2022.com पर जाना होगा।
STEP -2 वेबसाइट की होम पेज पर Latest Announcement के लिंक पर क्लिक करें।
STEP -3 इसके बाद B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.- 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
STEP-4 अब Seat Allotment के ऑप्शन पर जाएं।
STEP -5 उम्मीदवार सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
STEP -6 रिजल्ट जारी होने के बाद लिंक एक्टिवेट हो जाएगी।
Read More:आम जनता की बढ़ी टेंशन.. त्योहारी सीजन आते ही सातवें आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम