चमकी बुखार से बच्चों की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, याचिका में की गई ये मांग

चमकी बुखार से बच्चों की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, याचिका में की गई ये मांग

  •  
  • Publish Date - June 24, 2019 / 02:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और जनहित याचिका दाखिल की गई है। चमकी बुखार से बिहार में अब तक 150 से ज्यादा मासूमों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गरियाबंद दौरे पर, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

बता दे कि चमकी बुखार से बच्चों की मौत के मामले में वकील शिव कुमार त्रिपाठी ने याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि एक मेडिकल एक्सपर्ट की टीम का गठन किया जाए जो चमकी बुखार फैलने के पीछे की वजह की जांच की जाए।

ये भी पढ़ें: बजट में आम जनता को मिल सकती है राहत, वित्त मंत्री बोले- नहीं लागू किया जाएगा 

इसके साथ ही शिव कुमार त्रिपाठी की याचिका में ये भी कहा गया है कि चमकी बुखार को लेकर बनाई गई टीम जांच करके तीन महीनों के भीतर सुप्रीम कोर्ट को इसकी रिपोर्ट सौंपे, और टीम ये भी जांच करे कि किसकी लापरवाही से इतने ज्यादा बच्चों की जान चली गई।