नई दिल्ली । आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों के बड़े नेता जनता से वोट मांगने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के प्रतापगढ़ और बस्ती में रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ वे बिहार के वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के रामनगर में रैली करेंगे, जहां वो जेडीयू प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। सभा के दौरान मंच पर पीएम मोदी के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित कई एनडीए के नेता मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के बाद अब CM भूपेश बघेल को मिली मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी, कांग्रेस उम्मीदवारों के
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी हरियाणा में प्रचार और रोड शो करेंगे। राहुल जहां गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और रोहतक में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे तो वहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी फरीदाबाद में अवतार सिंह भड़ाना और अंबाला में कुमारी सैलजा के समर्थन में रोड शो करेंगी। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण अपनी चुनावी रैली के जरिए लेह, कारगिल के निवासियों को चुनावी संदेश देंगी। रक्षामंत्री के साथ अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी लेह में चुनाव प्रचार करेंगे।
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- अंग्रेज चले गए, लेकिन कांग्रेस के रूप में अपना जूठन छोड़ गए
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अमेठी में रोड शो करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए वोट मांगेंगे। इसके साथ ही वो फतेहपुर में रैली करेंगे। अमित शाह मध्य प्रदेश के रीवा और दिल्ली के रोहिणी में भी जनसभा करके बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे। अभिनेता से नेता बने सनी देओल यूपी के तीन जगहों पर रोड शो करेंगे। रायबरेली, फूलपुर और इलाहाबाद में रोड शो करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रतापगढ़, फैजाबाद, कैसरगंज और मोहनलालगंज में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती यूपी के मुरैना में सभा को संबोधित करेंगी।