The life of the elderly who went to get water is at stake

पानी लेने गए बुजुर्ग की दांव पर लगी जान! आधा शरीर फंस गया दलदल में, चिल्लाता रहा “बचाओ-बचाओ”, देखें वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा रहा है। कि एक बुजुर्ग स्टील के घड़े के साथ नदी किनारे दलदल में फंसा हुआ है और मौजूद पुलिस बल और ग्रामीण एक डंडा के सहारे उसको निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : October 9, 2022/11:01 am IST

old man trapped in swamp : हमीरपुर – पानी ही आस में व्यक्ति अपनी जान भी दांव लगा देता है। कई चित्र हम ऐसे देखते है कि पानी लेने के लिए कोई भी व्यक्ति दूर-दूर से या फिर गहरे कुएं के अंदर नीचे उतरकर पानी लाता है। पानी लेने गए एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरसोर से वायरल हो रहा है। यह घटना उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले की है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है। कि एक बुजुर्ग स्टील के घड़े के साथ नदी किनारे दलदल में फंसा हुआ है और मौजूद पुलिस बल और ग्रामीण एक डंडा के सहारे उसको निकालने का प्रयास कर रहे हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : 7th pay commission : मुख्यमंत्री का कर्मचारियों के लिए दिवाली तोहफा! DA में नए वेतनमान का इस तरह मिलेगा लाभ, देखें कितने प्रतिशत तक बढ़ेगा वेतन 

old man trapped in swamp : दरअसल, बारिश के समय पेयजल की समस्या और बढ़ जाती है, क्योंकि बरसात के दौरान नदी में बाढ़ के साथ दूर-दूर तक दलदल जमा हो जाता है, फिर भी प्यास बुझाने के लिए लोग अपनी जान पर खेलकर नदी से पेयजल लाने का प्रयास करते हैं। इसी जोखिम भरे काम को करते हुए छानी गऊघाट के रहने वाले बुजुर्ग छोटेलाल और चेहनू केन नदी के दलदल में इस कदर फंस गए कि उनको जान बचाने के लाले पड़ गए।

read more : Retired Electrical Workers : प्रदेश के हजारों पेंशनरों को सरकार का बड़ा तोहफा! इंतजार हुआ खत्म, इस दिन भेजी जाएगी खाते में पेंशन की रकम 

old man trapped in swamp : गनीमत यह रही कि नवरात्र विसर्जन को देखते हुए मौके पर प्रशासनिक अधिकारीगण और कई ग्रामीण मौजूद थे। दो ग्रामीणों को दलदल में लगातार धंसते देख अधिकारियों और ग्रामीणों के हाथ पांव फूलने लगे और वहां मौजूद क्षेत्र के लोगों ने काफी मशक्कतों के बाद किसी तरह दोनों ग्रामीणों को बाहर निकाला गया।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें