Odisha Panchayti Raj Award: पंचायती राज पुरस्कारों का ऐलान.. प्रथम पुरस्कार 25 लाख तो ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 15-15 लाख रुपये

सर्वश्रेष्ठ तीन जिला परिषदों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 20 लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 15 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि शीर्ष तीन पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों को क्रमशः 15 लाख रुपये, 10 लाख रुपये और पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 10:40 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 06:44 AM IST

Odisha Panchayti Raj Award 2025 || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 129 पुरस्कार, कुल राशि चार करोड़ रुपये।
  • तीन स्तरों की पंचायतों को मिलेगा सम्मान।
  • चयन नौ क्षेत्रों में काम के आधार पर।

Odisha Panchayti Raj Award 2025: भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने सोमवार को चार श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) को सम्मानित करने के लिए 129 पुरस्कारों की घोषणा की, जिनकी कुल पुरस्कार राशि चार करोड़ रुपये है। पंचायती राज एवं पेयजल मंत्री रबी नारायण नाइक ने कहा कि ये पुरस्कार ग्राम पंचायत, पंचायत समिति (प्रखंड स्तर) और जिला परिषद (जिला स्तर) के तीन स्तरों की पंचायतों को दिए जाएंगे, ताकि ग्रामीण विकास में उनके योगदान को सराहा जा सके।

READ MORE: Janjgir-Champa Crime News: बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 4 बाइक्स

उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं का चयन नौ प्रमुख क्षेत्रों में किए गए कामों के आधार पर किया जाएगा। इनमें मनरेगा, स्वच्छता (खुले में शौच से मुक्ति), जल जीवन मिशन, सुशासन, ऑनलाइन ऑडिट, महिलाओं की भागीदारी आदि शामिल हैं। ये पुरस्कार राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर प्रदान किये जायेंगे।

READ ALSO: OBC आरक्षण कब तक शोर मचेगा..गिरगिट की पहचान कौन करेगा? क्या सियासी आरोपप्रत्यारोप से ओबीसी आरक्षण हासिल होगा? देखिए पूरी रिपोर्ट 

Odisha Panchayti Raj Award 2025: मंत्री ने बताया कि राज्य स्तर पर, सर्वश्रेष्ठ तीन जिला परिषदों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 20 लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 15 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि शीर्ष तीन पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों को क्रमशः 15 लाख रुपये, 10 लाख रुपये और पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। नाइक ने बताया कि शीर्ष तीन ग्राम पंचायतों और जिला पंचायतों को क्रमशः तीन लाख रुपये, दो लाख रुपये और एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

प्रश्न 1: ओडिशा पंचायती राज पुरस्कार 2025 किन संस्थाओं को दिया जाएगा?

उत्तर: यह पुरस्कार ग्राम पंचायत, पंचायत समिति (प्रखंड स्तर) और जिला परिषद (जिला स्तर) की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं को दिया जाएगा।

प्रश्न 2: पुरस्कार पाने के लिए किन क्षेत्रों में प्रदर्शन देखा जाएगा?

उत्तर: चयन मनरेगा, स्वच्छता, जल जीवन मिशन, सुशासन, ऑनलाइन ऑडिट, महिलाओं की भागीदारी जैसे नौ प्रमुख क्षेत्रों में किए गए कार्यों के आधार पर किया जाएगा।

प्रश्न 3: पुरस्कार राशि कितनी है और कैसे वितरित की जाएगी?

उत्तर: कुल 129 पुरस्कारों के लिए चार करोड़ रुपये की राशि तय की गई है। राज्य स्तर पर विजेताओं को 25 लाख, 20 लाख और 15 लाख रुपये तक दिए जाएंगे, जबकि जिला और प्रखंड स्तर पर यह राशि कम होती जाती है।