विपक्ष ने बैठक में हुई देरी के विरोध में एमसीडी सदन में हंगामा किया

विपक्ष ने बैठक में हुई देरी के विरोध में एमसीडी सदन में हंगामा किया

  •  
  • Publish Date - August 21, 2024 / 04:56 PM IST,
    Updated On - August 21, 2024 / 04:56 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में बुधवार को उस समय हंगामा शुरू हो गया जब विपक्षी पार्षदों ने महापौर शैली ओबेरॉय के देरी से आने और कार्यवाही में देरी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिये।

ओबेरॉय के पहुंचने के बाद सदन में जोरदार नारेबाजी हुई, लेकिन इसके तुरंत बाद बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

भाजपा और कांग्रेस के पार्षद ओबेरॉय और आप के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन में आसन के सामने आ गए।

उन्होंने ‘‘महापौर हाय हाय’’ और ‘भ्रष्ट महापौर शर्म करो’ जैसे नारे लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की।

प्रदर्शन जारी रहने के कारण सदन की कार्यवाही दूसरी बार 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी।

महापौर ने झिलमिल वार्ड से भाजपा पार्षद पंकज लूथरा, मुंडका से गजेंद्र सिंह दलाल और पीतमपुरा से अमित नागपाल को निलंबित कर दिया।

बैठक निर्धारित समय दोपहर दो बजे के बदले 50 मिनट से अधिक की देरी से शुरू हुई और विरोध के कारण पहले 2.55 बजे 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। बैठक शुरू होने से पहले भाजपा पार्षदों ने बैठक कक्ष के बाहर धरना दिया।

उन्होंने एमसीडी में दलित महापौर की लंबित नियुक्ति, कूड़ा हटाने में देरी, जलभराव और स्थायी समिति के गठन सहित अन्य मुद्दों पर नारेबाजी की। नगर निगम कार्यालय में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था।

भाषा रंजन प्रशांत

प्रशांत

ताजा खबर