पत्नी के शव को घर पहुंचाने के लिए व्यक्ति ने उठाया जोखिम भरा कदम , जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

व्यक्ति ने पांच सौ किलो मीटर तक किसी को भनक लगे बिना यात्रा भी कर ली थी। लेकिन पास बैठे यात्रियों को भनक लगते ही उन्होने पुलिस को फोन कर दिया।

पत्नी के शव को घर पहुंचाने के लिए व्यक्ति ने उठाया जोखिम भरा कदम , जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: September 18, 2022 2:24 pm IST

Wife Death Body Parcel in Train Case शाहजहांपुर:  आए दिन हमें ट्रेन की अजाबो गरीब घटना के बारे में जानकारी मिलती है। जिसमें किसी को ट्रेन की खिड़की से पकड़ कर 16 किलोमीटर घसीटा जाता है तो कही ट्रेन के डिब्बे में सीट की मारा मारी का वीडियो सामने आता है। आपने डेड बॉडी को भी ट्रेन से पार्सल करते सुना होगा। जिसके लिए अलग से एक कोच होती है। जहां मृत शरीर रखा जाता है। लेकिन क्या आपने साधारण डिब्बो में डेड बॉडी के पार्सल की बात सुनी है? मामला पंजाब के लुधियाना से बिहार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन का है। जहां नॉर्मल ट्रेन के डिब्बे में व्यक्ति अपने पत्नी का मृत शरीर लेकर यात्रा कर रहा था।

Read More: जानें, भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किस क्रिकेटर से मांगी माफी, कहा- “मजाक उड़ाने के लिए माफी” 

व्यक्ति ने पांच सौ किलो मीटर तक किसी को भनक लगे बिना यात्रा भी कर ली थी। लेकिन पास बैठे यात्रियों को भनक लगते ही उन्होने पुलिस को फोन कर दिया। जिसके बाद शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे पुलिस ने शव को हिरासत में लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम नवीन कुमार है। जो अपनी पत्नी के साथ मोरध्वज एक्सप्रेस ट्रेन में औरंगाबाद जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही पत्नी की मौत होने के कारण किसी को बिना भनक लगे 500 किलो मीटर तक की यात्रा की है।

 ⁠

Read More: J&K में चुनाव जीतने के लिए होगा भाजपा-नेशनल कॉफ्रेंस का गठबंधन? उमर अब्दुल्ला और रविंद्र रैना के ट्वीट से मिले संकेत 


लेखक के बारे में