सांप ने दो बार डसा, तो गुस्से में युवक ने उल्टा तीन बार काटा, सांप की मौत युवक का इलाज जारी

angry young man bit snake: माना जाता है कि इससे आप पर सांप के विष का कोई प्रभाव नहीं होगा। इसी कारण सोने के दौरान सांप ने उसे काटा, तो एक लोहे के सरिए की मदद से पहले उस सांप को पकड़ा और तीन बार काट दिया, इसके बाद सांप की वहीं तुरंत मौत गई।

सांप ने दो बार डसा, तो गुस्से में युवक ने उल्टा तीन बार काटा, सांप की मौत युवक का इलाज जारी

angry young man bit snake

Modified Date: July 6, 2024 / 04:00 pm IST
Published Date: July 6, 2024 4:00 pm IST

नवादाः angry young man bit snake झारखंड में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल नवादा में एक मजदूर को काम करते समय सांप ने डस लिया, सांप ने युवक को लगातार दो बार डसा। जिसके बाद गुस्से में आए युवक ने सांप को ही तीन बार काट दिया। जिससे सांप की मौत हो गई। फिलहाल संतोष अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है।

दरअसल, झारखंड के लातेहार के रहने वाले संतोष लोहार नवादा के रजौली में रेलवे प्रोजेक्ट में मजदूरी करते हैं। जंगली इलाके में रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जहाँ सभी मजदूर कैंप में रहते हैं। एक दिन अचानक एक सांप ने संतोष को काट लिया। सांप ने दो बार काटा तो संतोष गुस्से में आ गए। उन्होंने लोहे के सरिया से सांप को पकड़ा और उसे तीन बार काट डाला। जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई।

read more: Husband Killed His Wife : पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, इस छोटी सी बात से शुरू हुआ था विवाद 

 ⁠

गांव में ऐसा ही टोटका करते हैं लोग

संतोष लोहार ने उल्टा सांप को ही काटने को लेकर बताया कि उसके गांव में सांप के काटने पर ऐसा ही टोटका लोग करते हैं। संतोष ने बताया कि गांव में इसके बारे में उसने लोगों से सुना था और इलाके में इस टोटके का खूब इस्तेमाल होता है। अगर सांप एक बार आपको काटे तो आप उसे दो बार काट लीजिए।

माना जाता है कि इससे आप पर सांप के विष का कोई प्रभाव नहीं होगा। इसी कारण सोने के दौरान सांप ने उसे काटा, तो एक लोहे के सरिए की मदद से पहले उस सांप को पकड़ा और तीन बार काट दिया, इसके बाद सांप की वहीं तुरंत मौत गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने संतोष को तुरंत अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर सतीश चंद्र ने बताया कि संतोष अब पूरी तरह खतरे से बाहर है। इस अजीब घटना को सुनकर लोग अस्पताल में संतोष को देखने पहुंच रहे हैं।

read more: Jabalpur News : कलेक्टर कार्यालय में सांसद ने अधिकारियों के साथ ली बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा 

read more: Landslide in Chamoli: भूस्खलन ने मचाई तबाही, बद्रीनाथ से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, मौसम विभाग ने दी चेतावनी 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com