मध्य प्रदेश के गुना में प्रशिक्षण विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ

मध्य प्रदेश के गुना में प्रशिक्षण विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ

  •  
  • Publish Date - March 6, 2024 / 06:47 PM IST,
    Updated On - March 6, 2024 / 06:47 PM IST

गुना (मप्र), छह मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक प्रशिक्षण विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे प्रशिक्षु महिला पायलट घायल हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजे हुई जब विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

गुना पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान सागर या सतना की तरफ से आ रहा था।

अधिकारी ने बताया कि उतरने के बाद विमान हवाई पट्टी से फिसलकर झाड़ियों में जा गिरी जिससे प्रशिक्षु महिला पायलट को चोटें आईं।

भाषा सं दिमो खारी

खारी