Ahmedabad Plane Crash News: अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर शोक में डूबा पूरा देश, राष्ट्रपति, पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने जताया दुख
Ahmedabad Plane Crash News: अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर शोक में डूबा पूरा देश, राष्ट्रपति, पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने जताया दुख
Ahmedabad Plane Crash News/Image Credit: IBC24
- एयर इंडिया का बोइंग विमान टेकऑफ के दौरान पांच मंजिला इमारत से टकराया
- विमान में 242 लोग सवार थे, 100 से ज्यादा की मौत की आशंका
- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अन्य नेताओं ने जताया शोक
नई दिल्ली: Ahmedabad Plane Crash News गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि विमान एक पांच मंजिला इमारत में जाकर गिर गया। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों को आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। इस घटना को लेकर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने दुख जताया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
Ahmedabad Plane Crash News राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना को लेकर कहा कि ‘अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी हूँ। यह एक हृदय विदारक आपदा है। मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ प्रभावित लोगों के साथ हैं। इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।’
I am deeply distressed to learn about the tragic plane crash in Ahmedabad. It is a heart-rending disaster. My thoughts and prayers are with the affected people. The nation stands with them in this hour of indescribable grief.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 12, 2025
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएँ इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूँ जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।’
The tragedy in Ahmedabad has stunned and saddened us. It is heartbreaking beyond words. In this sad hour, my thoughts are with everyone affected by it. Have been in touch with Ministers and authorities who are working to assist those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2025
गृह मंत्री ने किया पोस्ट
अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है। स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की।
Pained beyond words by the tragic plane crash in Ahmedabad. Disaster response forces have been quickly rushed to the crash site. Spoke with the Gujarat Chief Minister Shri Bhupendra Patel, Home Minister Shri Harsh Sanghavi, and Commissioner of Police Ahmedabad to assess the…
— Amit Shah (@AmitShah) June 12, 2025
दिल दहला देने वाली है घटना है: राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी घटना को लेकर गहरा दुख जताया है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घना दिल दहला देने वाली है। यात्रियों और चालक दल के परिवारों को जो दर्द और चिंता हो रही होगी, वह अकल्पनीय है। इस अविश्वसनीय रूप से कठिन क्षण में मेरी संवेदनाएँ उनमें से प्रत्येक के साथ हैं। प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव और राहत प्रयास महत्वपूर्ण हैं – हर जीवन मायने रखता है, हर सेकंड मायने रखता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।’
The Ahmedabad Air India crash is heartbreaking.
The pain and anxiety the families of the passengers and crew must be feeling is unimaginable. My thoughts are with each one of them in this incredibly difficult moment.
Urgent rescue and relief efforts by the administration are…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 12, 2025
गौरतलब है कि, अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से करीब 15 किमी दूर एयर इंडिया का बोईंग विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। विमान में 242 यात्री सवार थे। इस पूरे हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह विमान टेकऑफ के बाद तेजी से नीचे आता है और जमीन से टकरा जाता हैं। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है।

Facebook



