गोरखालैंड की मांग का समर्थन करने का सवाल ही पैदा नहीं होता: तृणमूल

गोरखालैंड की मांग का समर्थन करने का सवाल ही पैदा नहीं होता: तृणमूल

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 08:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

कोलकाता, 22 अक्टूबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने गोरखालैंड की मांग को समर्थन देने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया। इससे एक दिन पहले पार्टी ने जीजेएम अध्यक्ष बिमल गुरुंग का पार्टी में स्वागत किया था जो भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए राजग से अलग हुए हैं।

पढ़ें- शराब का आदी बताने पर कौशिक ने दिलाई गंगाजल की याद.. तो जेसीसीजे ने मदिरा को बताया सरकार की कामधेनु

वरिष्ठ तृणमूल नेता और लोकसभा सांसद सौगत रॉय ने कहा, “गोरखालैंड का कोई प्रश्न की नहीं उठता। हमने यह मांग बहुत पहले खारिज कर दी थी। बिमल गुरुंग ने खुद को भाजपा द्वारा ठगा गया महसूस किया तो इसलिए वह हमारी पार्टी के शामिल हुए। हम उनका स्वागत करते हैं और हम मिलकर भाजपा से मुकाबला करेंगे।”

पढ़ें- मरवाही की महाभारत, धनपुर में बीजेपी की युवा सम्मेलन…

तृणमूल में शामिल होने के बाद गुरुंग ने बुधवार को स्पष्ट किया था कि वह गोरखालैंड की मांग से “पीछे नहीं हटेंगे” और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी ऐसे किसी भी दल के साथ गठबंधन करेगी जो इस मांग का समर्थन करेगा।

पढ़ें- तलवार से केक काटना पड़ा महंगा, जन्मदिन की तस्वीरें …