थाने में हुआ अचानक धमाका, मची अफरातफरी, तीन पुलिसकर्मी घायल, जानिए क्यों हुआ हादसा

  •  
  • Publish Date - July 25, 2022 / 04:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

police station blast : पश्चिम बंगाल- रविवार को छपरा में अवैध पटाखा फ़ैक्ट्री में ब्लास्ट होने के बाद सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बहरामपुर थाने में ब्लास्ट की घटना सामने आई है। जिसमें तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिसकर्मी को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार यह ब्लास्ट थाने के गोदाम में हुआ है और उस समय थाने में एसआई,एएसआई,और एक हवलदार ड्यूटी पर तैनात थे। आपकों बता दें कि थाने का भवन दो मंजिला है।और दूसरी मंजिल पर यह ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट होने का कारण बैटरी फटना बताया गया है। हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

police station blast : जानकारी के अनुसार थाने के गोदाम में करीब एक बजे अचानक धमाका हुआ और आग का धुआं उठा। ब्लास्ट की आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मियों ने जाकर देखा तो तीन जवान खून से लतपथ पड़े है। वहीं तुरंत घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया। वहीं मालूम पड़ता है कि बैटरी के फटने से यह ब्लास्ट हुआ है। लेकिन वहीं इस बात को लेकर आशंका है कि आखिर बैटरी फटने से इतना बड़ा ब्लास्ट कैसे हो सकता है। इस ब्लास्ट के बाद कई सवाल उठ रहे है क्योंकि क्षेत्र में बम विस्फोट की घटनाएं घटती रहती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi