कांग्रेस के राज में नहीं थी बिजली, इसलिए बढ़ी जनसंख्या, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिया चौकाने वाला बयान

indian population increased :  कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस ने बड़ा वादा करते हुए फ्री बिजली का ऐलान कर रखा है।

कांग्रेस के राज में नहीं थी बिजली, इसलिए बढ़ी जनसंख्या, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिया चौकाने वाला बयान
Modified Date: March 10, 2023 / 02:29 pm IST
Published Date: March 9, 2023 11:58 pm IST

नई दिल्ली : indian population increased :  कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस ने बड़ा वादा करते हुए फ्री बिजली का ऐलान कर रखा है। जोर देकर कहा गया है कि अगर राज्य में सरकार बनती है तो मुफ्त बिजली दी जाएगी। अब उस वादे पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने बिजली को जनसंख्या से जोड़ने का काम कर दिया है।

यह भी पढ़ें :  पिछड़ा वर्ग आयोग ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट, ओबीसी आरक्षण को लेकर कही ये बात 

बिजली गुल होने से बढ़ी जनसंख्या

indian population increased : एक बयान में प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अब कांग्रेस कहती है कि वो मुफ्त में बिजली देगी। क्या आपको विश्वास है कि कांग्रेस फ्री बिजली देगी। उनके कार्यकाल में कभी बिजली नहीं आती थी। वो तो कम बिजली देते थे, इस वजह से हमारी जनसंख्या भी बढ़ गई। पीएम मोदी ने तो 24 घंटा बिजली देने का काम किया है। अब जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक में 200 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। आप मॉडल को फॉलो करते हुए उसकी तरफ से ये ऐलान किया गया है। वैसे फ्री बिजली के अलावा महिलाओं के लिए भी पार्टी अलग बजट जारी करने वाली है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Nysa Devgn Hot Photo : अजय देवगन की लाडली का ये लुक उड़ा देगा आपका होश, रेड लहंगे में दिखाया कातिलाना फिगर 

भाजपा ने तेज की तैयारियां

indian population increased : बीजेपी की बात करें तो उसने भी कर्नाटक में अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने टीपू सुल्तान का मुद्दा उठा भी चुनावी फिजा को बदलने का काम किया है। पार्टी ने ये नेरेटिव सेट किया है कि कांग्रेस टीपू सुल्तान की विचारधारा को समर्थन करती है। वैसे इसके अलावा बीएस येदियुरप्पा को भी पार्टी अपने प्रचार में इस्तेमाल करने वाली है। राजनीतिक जानकारों और भाजपा के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, येदियुरप्पा को प्रोजेक्ट करने के लिए कई बड़े कारण हो सकते हैं। इनमें एंटी-इनकंबेंसी को कम करना, लिंगायत वोटबैंक को बरकरार रखना और विपक्षी कांग्रेस का मुकाबला करना शामिल है। राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.