सफर के दौरान रखना होगा इन बातों का ध्यान, नहीं तो बढ़ सकती है परेशानी
These things will have to be taken care of during the journey, otherwise the problem may increase
Things will have to be taken care of during the journey:दिल्ली : देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए DGCA ने बड़ा फैसला लिया है। हाल ही में डीजीसीए ने एयलाइन्स को निर्देश दिए हैं कि यात्रा के दौरान सभी यात्री मास्क पहने हुए हों और कोविड के नियमो का सख्ती से पालन करे ,अगर यात्री ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एयरलाइन सख्त कार्रवाई करेगी।
कोविड-19 को लेकर डीजीसीए ने लिया बड़ा फैसला
Things will have to be taken care of during the journey: इसके अलावा यात्रियों को सेनेटाइज भी किया जाए. साथ ही डीजीसीए ने एयरलाइनों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि यात्री विमानों के अंदर मास्क पहनें हुए रहे , एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्देश दिए है। बता दें कि, देश में बुधवार को कोविड-19 के 9,062 नए मामले सामने आए थे, साथ ही कोविड के लगातार बढ़ रहे मामलो को देखते हुए डीजीसीए द्वारा यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़े:: धनश्री ने हटाया ‘चहल’ का सरनेम, स्पिनर के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

Facebook



