Thieves left 500 Rupee Note at Doorstep
नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 8 में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. यहाँ चोरों ने 20 और 21 जुलाई की रात एक पूर्व इंजीनियर के घर पर धावा अबोला था। वे इस उम्मीद में थे कि उन्हें लाखों का माल हाथ लगेगा, लेकिन एक फूटी कौड़ी उनके हाथ नहीं लगी। इसके बाद मकान मालिक पर तरस खाकर चोरों ने लौटते समय दरवाजे पर 500 रुपए का नोट छोड़ (Thieves left 500 Rupee Note at Doorstep) दिया। यह बात खुद घर के मालिक रिटायर्ड इंजीनियर ने पुलिस को बताई। उनकी एफआईआर के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
दरअसल रोहिणी के सेक्टर 8 में 80 साल के रिटायर्ड इंजीनियर एम रामकृष्ण अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। 19 जुलाई की शाम रामकृष्ण, पत्नी के साथ गुरुग्राम में रहने वाले अपने बेटे से मिलने गए थे। 21 जुलाई की सुबह उन्हें पड़ोसी का फोन आया कि उनके घर में चोरी हो गई है। वह तुरंत अपने घर पहुंचे, जहां उन्हें मेन डोर का ताला टूटा हुआ मिला। जब वो अंदर गए, तो उन्हें पता चला कि चोर कुछ भी चोरी नहीं कर सके।
रामकृष्ण ने पुलिस को बताया कि उनके घर से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है, लेकिन उन्हें मेन डोर के पास 500 रुपए का एक नोट पड़ा हुआ मिला। उन्होंने अपने घर के अंदर कोई भी कीमती सामान नहीं रखा था।(Thieves left 500 Rupee Note at Doorstep) घर के अंदर रखी अलमारियां भी ज्यों की त्यों थीं। हालांकि रिटायर्ड इंजीनियर की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने मामला दर्ज किया और चोरों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है।