ATM के हर ट्रांजैक्शन पर चुकाने होंगे इतने रुपए! इस तारीख से बदल जाएगी व्यवस्था, देखें

ATM transaction आरबीआई ने सभी बैंकों को एक जनवरी से एटीएम ट्रांजेक्शन के चार्जेज बढ़ाने की अनुमति दे दी है

  •  
  • Publish Date - December 3, 2021 / 01:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नई दिल्ली। आम जनता को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगने वाला है। नए साल से लोगों को एटीएम का इस्तेमाल करना महंगा पड़ेगा। आरबीआई ने सभी बैंकों को एक जनवरी से एटीएम ट्रांजेक्शन के चार्जेज बढ़ाने की अनुमति दे दी है। वहीं अधिक इस्तेमाल करने पर पहले की तुलना में ज्यादा कीमत चुकानें होंगे।

यह भी पढ़ें : भिलाई के बचे हुए तीन वार्डों के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों का किया ऐलान, देर रात चली बैठक में नामों पर लगी अंतिम मुहर

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, फ्री ट्रांजेक्शन की मंथली लिमिट के बाद बैंक ग्राहकों को अब अधिक पैसे देने होंगे। अभी यह हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपए की दर से वसूला जाता है। एक जनवरी 2022 से यह बढ़कर प्रति ट्रांजेक्शन 21 रुपए हो जाएगा। यह फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर लागू होगा।

यह भी पढ़ें : अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में मिला डॉक्टर का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

आपको बात दें कि बैंक ग्राहक हर महीने पांच ट्रांजेक्शन फ्री में कर सकते हैं। वहीं इससे ज्यादा इस्तेमाल पर चार्जेज चुकाने होते हैं। इसके अलावा अन्य शहरों के ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से भी हर महीने पांच फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। वहीं अगले साल 1 जनवरी से चार्जेज में बढ़ोतरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : सुसाइड पॉइंट बना राज्य का ये मशहूर किला! एक साल में 24 से ज्यादा युवाओं ने की खुदकुशी

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने CLick करें !