There will be a charge for reading news on Twitter
big change is going to happen in Twitter: इन दिनों माइकोब्लागिंग साइट ट्विटर के एक और नये फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसमें यूजर्स को फेसबुक के स्टेटस फीचर की झलक देखने को मिल सकती है। इस समय ट्विटर स्टेटस फीचर की टेस्टिंग अमेरिका और आस्ट्रेलिया में कर रहा है। हालांकि इस फीचर में यूजर्स को कस्टम इमोजी का विकल्प नहीं मिलेगा। वही आपको बता दे कि यह फीचर काफी हद तक फेसबुक के पुराने स्टेटस फीचर जैसा होगा, जिसमें पहले से लिखे हुए लेबल मिलते हैं। इस फीचर की टेस्टिंग के बारे में टेकक्रंच ने पुष्टि की है। हालांकि इसे कब जारी किया जाएगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा, ट्विटर एक नये को ट्वीट फीचर पर भी काम कर रहा है।