भारत सरकार को चूना लगा रही थी ये कंपनी, लगा अरबों रुपये की हेराफेरी का आरोप…
This company was defrauding the Indian government चीनी मोबाइल निर्माता फर्म वीवो इंडिया ने टर्नओवर का आधा हिस्सा भेज दिया है।
This company was defrauding
This company was defrauding: नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशलय की जांच में जानकारी सामने आई है। चीनी मोबाइल निर्माता फर्म वीवो इंडिया ने टर्नओवर का आधा हिस्सा भेज दिया है। इसकी आधी 8 बिलियन डॉलर यानी कि लगभग 62,476 करोड़ रुपए चीन के मूल वीवो कंपनी को भेजा है। भारत में टैक्स से भुगतान करने से बचने के लिए वीवो कंपनी ने ऐसा किया। ईडी ने अभी तक वीवो से जुड़ी 23 कंपनियों के 48 स्थानों पर छापेमारी की है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं की ओर से 119 बैंक खातों से 465 करोड़ की धनराशि को जब्त किया गया है। जिसमें 73 लाख रुपए नकद और 2 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गई हैं। ईडी के अनुसार, वीवो मोबाइल इंडिया और इससे जुड़ी 23 कंपनियां के 48 स्थानों पर 5 जुलाई के बाद से अबतक छापेमारी हो चुकी है।
This company was defrauding: ईडी ने कहा कि वीवो के एक पूर्व निदेशक बिन लू ने 2018 में कई कंपनियों को शामिल करने के बाद भारत छोड़ दिया था, जो अब वीवो इंडिया के दायरे में हैं। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि “कुछ चीनी नागरिकों सहित वीवो इंडिया के कर्मचारियों ने खोज कार्यवाही में सहयोग नहीं किया और खोज टीमों द्वारा सबूत के तौर पर रखे गए डिजिटल उपकरणों को हटाने और छिपाने की कोशिश की।”

Facebook



