Railway station on Visa: भारत का ये अनोखा रेलवे स्टेशन जहां लगता है वीजा, जानें क्या है कारण
मगर ये जानकर आपको हैरानी होगी कि भारत में एक अनोखा रेलवे स्टेशन है 'अटारी' जहां आपको वीजा लेकर जाना पड़ता है।
Railway station needs Visa: भारत में किसी भी राज्य में चले जाएं या राज्यों के किसी भी शहर में चले जाएं आपको कहीं भी वीजा (Visa) ले जाने की जरुरत नहीं है लेकिन आप विदेश जाएंगे तो आपको वीजा (Visa) की जरुरत पड़ेगी। मगर ये जानकर आपको हैरानी होगी कि भारत में एक अनोखा रेलवे स्टेशन है ‘अटारी’ जहां आपको वीजा लेकर जाना पड़ता है।
Taarak Mehta की ये फेम रियल लाइफ में हैं बेहद बोल्ड, तस्वीरें उड़ा देगी आपके होश
Railway station needs Visa: अटारी रेलवे स्टेशन भारत और पाकिस्तान सीमा पर मौजूद है। इस स्टेशन पर 24 घंटे सुरक्षाबल तैनात होते हैं। यहां किसी भी यात्री को बिना वीजा (Visa) के आना और यहां से यात्रा करना सख्त मना है। यदि किसी भी यात्री को यहां बिना वीजा (Visa) पकड़ा जाता है तो उस पर 14 फोरन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है और उस व्यक्ति को कड़ी सजा भी हो सकती।

Facebook



