मास्क नहीं पहनने वालों पर लगेगा 2 हजार का जुर्माना, केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला

मास्क नहीं पहनने वालों पर लगेगा 2 हजार का जुर्माना, केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - November 19, 2020 / 09:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो गया है। दिल्ली में एक ओर जहां केस दोगुनी तीगुनी रफ्तार से बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर अब मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे है। इस बीच केजरीवाल सरकार ने आज मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ बड़ा जुर्माना लगाने का ऐलान किया।

Read More News: संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज FIR निरस्त करने के मामले में जनवरी में होगी अंतिम सुनवाई, यूथ कांग्रेस ने दर्ज कराया है मामला

केजरीवाल सरकार अब मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाएगी। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि लोगों की लापरवाही के चलते केस बढ़ रहे हैं। वहीं अब सार्वजनिक जगहों में कोरोना प्रोटोकॉल की लापरवाही करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More News: किसानों के खातों में अगले माह डाले जाएंगे 2000 रुपए, सूची में ऐसे देख सकते हैं अपना नाम

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले 500 रुपये का जुर्माना लगता था, लेकिन कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं, इस वजह से हम जुर्माने को बढ़ाकर 2 हजार रुपया कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम धूमधाम से छठ मनाएं, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर छठ न मनाएं। कोरोना मत फैले इसे ध्यान में रखते हुए नियमों को पालन जरूर करें।

Read More News:  ट्रक में छुपकर कश्मीर जा रहे थे आतंकी, चेकिंग के दौरान जवानों पर की फायरिंग.. 4 दहशतगर्द किए गए ढेर