दक्षिण पश्चिम दिल्ली में घरों में सेंधमारी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

दक्षिण पश्चिम दिल्ली में घरों में सेंधमारी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 26, 2022 / 07:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण पश्चिम दिल्ली में घरों में सेंधमारी करने के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कल्याणपुरी पूर्व निवासी धर्मेंद्र (40), दल्लुपुरा निवासी बबलू (40) और नोएडा निवासी लक्ष्मी (45) के तौर पर की गई है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों के कब्जे से सोने का एक हार, दो जोड़ी झुमके, एक कार और घरों में सेंध लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औज़ार बरामद किए गए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर तीन लोगों की पहचान की गई।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी. ने बताया कि 11 अक्टूबर को जाल बिछाकर तीन संदिग्धों को पकड़ लिया गया था। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी घरेलू सहायिका की आड़ में बंद घरों की चोरी करने के मकसद से पहचान करती थी जबकि धर्मेंद्र और बबलू कार में इंतजार करते थे।

उपायुक्त ने बताया कि अपने लक्ष्य का पता लगने के बाद, धर्मेंद्र ने दरवाजे तोड़कर सोने के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया था।

पुलिस के अनुसार बबलू पहले 35 आपराधिक मामलों में शामिल था जबकि धर्मेंद्र 10 मामलों और लक्ष्मी दो मामलों में शामिल थी।

भाषा फाल्गुनी देवेंद्र

देवेंद्र