नूंह में गायों की तस्करी करने और अवैध हथियार रखने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

नूंह में गायों की तस्करी करने और अवैध हथियार रखने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 10:43 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 10:43 PM IST

गुरुग्राम, सात जनवरी (भाषा) नूंह पुलिस ने एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कथित तौर पर गौ तस्करी में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने भागते समय गोलीबारी भी की।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान ज़मील, लुकमान और आज़ाद उर्फ ​​काला के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, सीआईए फिरोजपुर झिरका टीम को मंगलवार रात सूचना मिली कि आरोपी मंडीखेड़ा से फिरोजपुर झिरका की ओर बोलेरो से जा रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने दिल्ली-अलवर सड़क पर अवरोधक लगा दिए।

पुलिस ने बताया कि कुछ समय बाद वाहन वहां पहुंचा, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय गति बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया।

नूंह पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, टीम ने वाहन के सामने एक लोहे का कांटा फेंका, जिससे उसके पीछे के टायर पंचर हो गए। पंचर होने के बावजूद, चालक तेजी से वाहन ले भागा, जिसके बाद पुलिस ने वाहन का पीछा किया।

प्रवक्ता ने बताया कि पीछा करने के दौरान आरोपियों ने हवा में गोली चलाईं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘टायर पंक्चर होने के कारण, लगभग एक किलोमीटर आगे जाकर, आरोपियों ने वाहन रोका और उससे उतर कर भागने लगे। पुलिस दल ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।’’

पुलिस ने बताया कि एक बोलेरो वाहन, एक देसी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश