जालोर में भारी बारिश में ढहे मकान के मलबे से तीन शव बरामद

जालोर में भारी बारिश में ढहे मकान के मलबे से तीन शव बरामद

जालोर में भारी बारिश में ढहे मकान के मलबे से तीन शव बरामद
Modified Date: June 21, 2023 / 06:39 pm IST
Published Date: June 21, 2023 6:39 pm IST

जयपुर, 21 जून (भाषा) राजस्थान में जालोर के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को बिपॉरजाय चक्रवात के बाद भारी बारिश से ढह गये मकान से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के तीन शव बरामद किए गए हैं।

थानाधिकारी बाबूलाल ने बुधवार को बताया कि बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मूडी में अर्जुन सिंह राजपूत (70) उनकी पत्नी पवन कंवर (60), बेटी सोम कंवर (17) के शव मंगलवार शाम को ढहे मकान के मलबे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजे गये।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि 17 जून (शनिवार को) की रात को बिपॉरजाय तूफान के दौरान अर्जुन सिंह का परिवार खेत पर बने कमरे के अंदर सो रहा था ,उसी दौरान तेज हवा और बारिश होने से कमरे की दीवार गिर जाने से संभवत: पति-पत्नी और बेटी की मलबे में दबने से मौत हो गई थी। थानाधिकारी के अनुसार अर्जुन सिंह का परिवार खेत में बने कमरे में रह रहा था ।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर शाम को एक चरवाहा की सूचना पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर मलबे को हटाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

उन्होंने बताया कि इस संबंध सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार


लेखक के बारे में