Death by Drowning in Pond : देर शाम तक भी घर नहीं लौट तीन लड़के, परिजनों ने तालाब में जाकर देखा तो उड़ गए होश
देर शाम तक भी घर नहीं लौट तीन लड़के, परिजनों ने तालाब में जाकर देखा तो उड़ गए होश, Three boys died after drowning in a pond in Jharkhand
Bhind News
कोडरमाः Death by Drowning in Pond झारखंड के कोडरमा जिले में एक तालाब में डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 12 से 19 वर्ष की आयु के तीन लड़के सोमवार को दोपहर में चन्दवारा थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने गए थे लेकिन वे देर शाम तक घर नहीं लौटे।
Death by Drowning in Pond चन्दवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि उनके परिजनों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई। उन्होंने कहा, ‘सोमवार की रात को दो शव बरामद किए गए जबकि एक शव आज मिला है।’ पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सोहेल अंसारी (19), शाहबाज अंसारी (12) और अरबाज अंसारी (12) के रूप में हुई है।

Facebook



