तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 14, 2021 / 01:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

पलक्कड़, 14 फरवरी (भाषा) पलक्कड़ जिले में खेलने के लिए अपने घर से बाहर निकले तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तीन साल, आठ साल और 12 साल के तीन भाई हाथ धोने तालाब गए थे और इसी दौरान यह घटना हुई।

पुलिस ने बताया कि तालाब बच्चों के घर के निकट ही था। ऐसा प्रतीत होता है कि सबसे छोटा बच्चा फिसल कर तालाब में गिर गया और उसे बचाने की कोशिश में दो अन्य भी डूब गए।

स्थानीय लोग बच्चों की चीखें सुनकर वहां जमा हो गए। उन्होंने बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाषा स्नेहा नरेश

नरेश