बस पलटने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

बस पलटने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 13, 2022 / 06:17 PM IST,
    Updated On - December 13, 2022 / 06:17 PM IST

लखीमपुर खीरी (उप्र) 13 दिसंबर (भाषा) जिले के निघासन कोतवाली थाना क्षेत्र के तकिया जलकुंड के पास मंगलवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार से चलाई जा रही निजी बस ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को कुचल दिया और सड़क पर खड़े कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार कर पलट गई। बस पलटने से करीब 12 यात्री घायल हो गए

धाखेरवा पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विशाल उर्फ वीरू (30), मुकेश (26) और मोनू (15) के रूप में हुई है।

घटना के बाद खीरी के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे में तीन लोगों के हताहत होने की पुष्टि की ।

उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान