कोट्टायम, 12 जनवरी (भाषा) केरल के कोट्टायम जिले के मोनिपल्ली में सोमवार को एक कार की राज्य परिवहन निगम की बस से टक्कर हो जाने के कारण उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने मृतकों की पहचान सुरेश (52), अंबिली (48) और अर्जित (7) के रूप में की है, जो कोट्टायम जिले के नींदूर के निवासी थे।
उसने बताया कि हादसे में हताहत हुए लोग अपने परिवार के साथ एक मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, पूर्वाह्न 11 बजे से 11:30 बजे के बीच उनकी कार नियंत्रण से बाहर हो गई और विपरीत दिशा से आ रही राज्य परिवहन निगम की बस से टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया और मोनिपल्ली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, घायलों को बाद में कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने बताया कि कुरविलंगडु पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
भाषा
राजकुमार पारुल
पारुल