तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में पेंट कारखाने में आग लगने से तीन की मौत

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में पेंट कारखाने में आग लगने से तीन की मौत

  •  
  • Publish Date - June 1, 2024 / 12:01 AM IST,
    Updated On - June 1, 2024 / 12:01 AM IST

चेन्नई, 31 मई (भाषा) तिरुवल्लूर जिले के कक्कलुर औद्योगिक क्षेत्र में पेंट फैक्टरी में आग की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ये लोग पेंट और थिनर के कारखाने में कर्मचारी थे। उसने बताया कि इनमें से एक की मौत आग लगने के बाद गिर गए एक शेड से सिर में चोट लगने से हुई।

पुलिस ने कहा कि चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा वैभव शोभना

शोभना