अमृतसर, 11 जनवरी (भाषा) पंजाब के तरन तारन जिले में ठंड से बचने के लिए कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी जलाने से कथित तौर पर दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक शिशु भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय कमरे में मौजूद 10 वर्षीय एक बच्चे को बचा लिया गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि परिवार शनिवार रात सोने से पहले कमरे के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर सो गया था, जबकि कमरे के भीतर कोयले की अंगीठी जल रही थी।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 21 वर्षीय अर्शदीप सिंह, उनकी 20 वर्षीय पत्नी जसंदीप कौर और उनके डेढ़ माह के शिशु गुरबाज सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि कमरे में उचित वेंटिलेशन नहीं होने के कारण कोयले के धुएं के अधिक मात्रा में जमा होने से दम घुटने की आशंका है।
यह घटना तरन तारन जिले के हरिके थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीपुर गांव में हुई।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा राखी रंजन
रंजन