जम्मू कश्मीर के रामबन में एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत मिले

जम्मू कश्मीर के रामबन में एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत मिले

  •  
  • Publish Date - January 28, 2023 / 04:45 PM IST,
    Updated On - January 28, 2023 / 04:45 PM IST

बनिहाल (जम्मू कश्मीर), 28 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के रामबनजिले में एक दंपति और उसकी बेटी शनिवार को अपने घर में मृत मिली। संदेह है कि दम घुटने से उन तीनों की मौत हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दंपति की दूसरी बेटी को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बलिहोतके सानद्रोत गांव में जब पड़ोसियों को चैन सिंह के घर से कोई हरकत नजर नहीं आयी तब वे अंदर गये और सिंह (67), उनकी पत्नी शंकरी देवी (62) और बेटी तेषा देवी (30) मृत मिलीं जबकि 40 वर्षीय बड़ी बेटी सोनिका की सांस चल रही थी। पड़ोसी सोनका को अस्पताल ले गये।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तथा अन्य ब्यौरे की प्रतीक्षा है। उन्होंने बताया कि कुछ मवेशी भी उसी कमरे में मृत मिले।

भाषा राजकुमार माधव

माधव