सांबा में बीएसएफ ने 3 पाकिस्तानी तस्करों को किया ढेर, करोड़ों का ड्रग बरामद

जम्मू कश्मीर के सांबा में बीएसएफ की कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्कर मारे गए

  •  
  • Publish Date - February 6, 2022 / 08:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

Indian army soldiers patrol near the site of a gunbattle with suspected rebels in Bungham village, northwest of Srinagar, Indian controlled Kashmir, Wednesday, Oct. 21, 2015. Indian government forces killed a suspected rebel in a gunbattle Wednesday in the disputed Himalayan region of Kashmir, officials said. (AP Photo/Dar Yasin)

जम्मू, छह फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार तड़के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में मादक पदार्थों के तीन तस्कर मारे गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- School-college reopen Update: कल से खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज.. ऑफलाइन क्‍लासेज़ के बाद अब सेमेस्टर एग्जाम डेट्स होंगे जारी

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के पास से हेरोइन के 36 पैकेट बरामद हुए हैं। बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक एस पी एस संधू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सीमा सुरक्षा बल को देर रात ढाई बजे तस्करों की गतिविधि का पता चला।

पढ़ें- चेकिंग के दौरान 3 गाड़ियों से मिला इतना कैश, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

इसके बाद की गई गोलीबारी में पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्करों की मौत हो गई और उनके पास से नशीले पदार्थों के 36 पैकेट बरामद हुए। ऐसा संदेह है कि इन पैकेट में हेरोइन है। अधिकारी ने बताया कि ताजा जानकारी मिलने तक इलाके में तलाश अभियान जारी था।

पढ़ें- BCCI का ऐलान.. अंडर-19 विश्व कप विजेता खिलाड़यों को 40-40 लाख और सहयोगी स्टाफ को दिए जाएंगे 25 लाख रुपए