दक्षिण दिल्ली के साकेत में चोरी के आरोप में महिला समेत तीन गिरफ्तार, आभूषण बरामद

दक्षिण दिल्ली के साकेत में चोरी के आरोप में महिला समेत तीन गिरफ्तार, आभूषण बरामद

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 05:12 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 05:12 PM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली के साकेत इलाके में एक बुजुर्ग के घर में हुई चोरी के सिलसिले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनके पास से करीब 21 लाख रुपये मूल्य के सोने और हीरे के आभूषण बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान जहांगीरपुरी निवासी शिवम सोनकर उर्फ सिबू (25) और आकाश शर्मा (32) तथा पंजाब के अमृतसर की रहने वाली एक 28 वर्षीय महिला के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चोरी की यह घटना 31 अक्टूबर को साकेत स्थित एक फ्लैट में हुई थी, जब घर के मालिक बाहर थे।

उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और सोने व हीरे के आभूषण, कलाई घड़ियां, परफ्यूम और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी डेटा का विश्लेषण किया।

अधिकारी ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज में शिकायतकर्ता के घर के पास एक संदिग्ध देखा गया, जिसकी पहचान बाद में शिवम सोनकर उर्फ सिबू के रूप में हुई।’

पुलिस ने बताया कि तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी को 16 दिसंबर को पकड़ा गया।

उसने कहा कि पूछताछ के दौरान सिबू ने अपने साथी आकाश शर्मा की संलिप्तता का खुलासा किया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि चोरी के गहने अमृतसर (पंजाब) में किराए के एक परिसर में छिपाकर रखे गए थे।

उसने बताया कि वहां छापेमारी कर चोरी के आभूषण, एक घड़ी और परफ्यूम बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि अमृतसर की एक फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान चोरी का सामान प्राप्त करने के संदेह में आरोपियों की एक महिला रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, बरामद किए गए सोने के आभूषणों का कुल वजन लगभग 131.41 ग्राम है, जिसमें चूड़ियां, चेन, मंगलसूत्र, पेंडेंट और हीरे की बालियां शामिल हैं।

पुलिस अन्य मामलों में भी आरोपियों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

भाषा सुमित नरेश

नरेश