खजुराहो के पास कुंए में गिरी कार, तीन लोगों की मौत
खजुराहो के पास कुंए में गिरी कार, तीन लोगों की मौत
छतरपुर, (मप्र) नौ नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर खजुराहो-बेनीगंज मार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार एक कार के सड़क किनारे के कुएं में गिरने से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
read more:परिणाम से पहले बीजेपी उम्मीदवार गोविंद सिंह को ऐतिहासिक जीत की बधाई, समर्थकों ने लगाए जीत के पोस्टर
खजुराहो के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी मनमोहन सिंह बघेल ने बताया कि घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई, जब तेज रफ्तार कार एक पेड़ से टकराकर सड़क किनारे स्थित एक कुंए में गिर गई। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।
read more: सीएम ने कहा- सूदखोरों को नहीं लौटाना होगी कोई राशि, मैंने बना दिया…
उन्होंने बताया कि क्रेन की सहायता से कार को कुंए से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान खजुराहो निवासी भूपेन्द्र सिंह (35), जुझार सिंह (33) और सोनू सिंह (32) के रूप में की गयी है।

Facebook



