तीन मंजिला इमारत ढही, अब तक 10 लोगों की मौत, 20 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

तीन मंजिला इमारत ढही, अब तक 10 लोगों की मौत, 20 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

  •  
  • Publish Date - September 21, 2020 / 04:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मुंबई। मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में सोमवार सुबह एक 3 मंजिला इमारत ढह गई, इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसा सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ। स्थानीय निवासी और दमकल विभाग राहत कार्य मे जुटा है।

ये भी पढ़ें:उपचुनाव से पहले तबादले का दौर लगातार जारी, 4 और IPS अफसरों का ट्रांसफर

एनडीआरएफ भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलानी नामक इस बिल्डिंग के मलबे से अब तक 20 लोगों को निकाला जा चुका है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), दमकल और पुलिस टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ के प्रमुख सत्य प्रधान ने ट्वीट करके बताया कि कम से कम 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है। कहा जा रहा है कि करीब 20 परिवार इस इमारत में रहते थे। इमारत 40 साल पुरानी बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कोरोना काल में राजनीतिक कार्यक्रमों पर लगाई…