अमेठी जिले में सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत

अमेठी जिले में सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 6, 2025 / 10:21 PM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 10:21 PM IST

अमेठी (उप्र), छह फरवरी (भाषा) अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में तोता नगर के पास बृहस्पतिवार को एक क्रेन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो जाने से तीन किशोरों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शिवरतनगंज के थाना प्रभारी (एसएचओ) सच्चिदानंद राय ने बताया कि मृतकों की पहचान कमलेश (16), सूरज (12) और सर्वेश (12) के रूप में हुई है, जो रुकुनपुर शिवरतनगंज के निवासी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। क्रेन को जब्त कर लिया गया है और कानूनी कार्यवाही चल रही है।’’

पुलिस के मुताबिक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरतनगंज में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार