दो घंटे में तीन भूकंप के झटकों से कांपी इस राज्य की धरती, कई घरों में पड़ी दरारें

तमिलनाडु में भूकंप के तीन झटके महसूस किये गए Three tremors felt in Tamil Nadu

  •  
  • Publish Date - March 25, 2022 / 05:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

bhukamp

चेन्नई, 25 मार्च । Three tremors felt in Tamil Nadu तमिलनाडु के डिंडीगुल इलाके में शुक्रवार तड़के दो घंटे से भी कम समय में भूकंप के तीन हल्के झटके महसूस किये गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।

read more: संविदा विद्युत कर्मचारियों ने ओढ़ा कफन.. बोले- उम्मीदें हो गई दफन

Three tremors felt in Tamil Nadu रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 1.2 से 1.5 के बीच मापी गई। यहां से 464 किलोमीटर दूर, डिंडीगुल जिले के ओडनचत्रम के पास यह झटके महसूस किये गए। एनसीएफएस की वेबसाइट के अनुसार, पहला झटका सवेरे चार बजकर 33 मिनट पर (तीव्रता 1.2) महसूस किया गया।

read more: योगी का ‘राजतिलक’ LIVE : मुख्यमंत्री और 51 मंत्री लेंगे शपथ, PM मोदी सहित BJP के कई दिग्गज शामिल…देखें

दूसरा झटका छह बजकर चार मिनट पर और तीसरा छह बजकर सात मिनट पर आया। इन दोनों झटकों की तीव्रता 1.5 थी। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर अंदर था। टीवी चैनलों के अनुसार गांव में लोगों के कुछ घरों में दरारें पड़ गईं और किसी नुकसान की पुष्टि करने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।