कोलकाता, नौ जून (भाषा) नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने से कुछ घंटे पहले रविवार को तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया।
कोलकाता के महापौर और तृणमूल नेता फिरहाद हकीम ने भविष्यवाणी की कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी, वहीं भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने सुझाव दिया कि हकीम को अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए।
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर निर्वाचन क्षेत्र में तृणमूल उम्मीदवार से पराजित हुए सिंह ने पुष्टि की कि उन्हें रविवार को नयी दिल्ली में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।
पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख को दोहराते हुए हकीम ने संवाददाताओं से कहा कि राजग सरकार अल्पकालिक होगी और उन्होंने शपथ ग्रहण को “अस्थायी” बताया।
शनिवार को बनर्जी ने कहा था कि भले ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने अभी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह बाद में ऐसा नहीं करेगी।
तृणमूल कांग्रेस के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी “देखो और इंतजार करो” का रुख अपनाएगी और उम्मीद जताई कि “कमजोर और अस्थिर” भाजपा नीत राजग सरकार सत्ता से हटा दी जाएगी।
भाषा
प्रशांत धीरज
धीरज