लो और कम हो गई तेल की कीमत, आज का नया रेट जानकार खुशी से उछल पड़ेंगे आप

Today Edible Oil Prices Down : पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर होने से कई वस्तुओं के दामों में कमी आई है..

  •  
  • Publish Date - June 20, 2022 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

Edible oil became cheaper

Today Edible Oil Prices: खाने के तेल के दामों में गिरावट का दौर जारी है। जिसके चलते आम जनता को बढ़ती महंगाई से कुछ हद तक रा​हत मिली है। हाल ही में अडानी-विल्मर ने खाद्य तेल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कमी कर दी है। वहीं आज भी कीमतों में कमी के आसार है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  ‘जिस दिन कांग्रेस खत्म होगी उसी दिन मोदी भी…’

उल्लेखनीय है कि एक समय ऐसा था कि देश में खाने के तेल के दाम आसमान छू रहा था। वहीं बढ़ती कीमतों के कारण घर का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया था, वहीं अब पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर होने से कई वस्तुओं के दामों में कमी आई है। बात करें खाने के तेल की तो अब कीमतों में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें: Earthquake: भूकंप से थर्राया ये शहर, जान बचाकर सड़क पर भागे लोग, सेंट्रल वेदर ब्यूरो ने जारी की चेतावनी

कितना घटा दाम?

Today Edible Oil Prices जानकारी के अनुसार अडानी विल्मर ने एक लीटर के फाॅर्चयून रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल की कीमत 220 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपए कर दी है। कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि एक लीटर के सरसों के तेल की कीमत भी अब 205 रुपए की जगह 195 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा Gemini Edible and Fats ने भी एक लीटर वाले सनफ्लावर के तेल के पैकेट पर 15 रुपए कम कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी आगे भी कीमतों में कटौती कर सकती है।

यह भी पढ़ें: अग्निवीरों को महिंद्रा की बड़ी सौगात, अग्निवीरों को नौकरी देने का किया ऐलान

Today Edible Oil Prices : उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के पाॅम ऑयल से इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती करने के बाद खाद्य तेल की कंपनियों ने भी दाम घटाया है। कंपनियों ने कहा, ‘हमें जो फायदा मिल रहा है वह हम ग्राहकों को भी देना चाहते हैं।’ पाॅम ऑयल की आपूर्ति कम होने की वजह से खाने के तेल की कीमतों में बंपर उछाल देखने को मिला था।

आम भी गिर सकते हैं दाम

बताया जा रहा था कि भारत सरकार इंडोनेशिया को गेंहू एक्सपोर्ट करेगा और उसके बदले पाॅम ऑयल वहां से इम्पोर्ट करेगा। बता दें कि इसे लेकर अब तक सरकार की तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जिसके चलते दामों में कमी होने को लेकर अभी सिर्फ संभावना जताई जा सकती है।

और भी है बड़ी खबरें…