PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन आज, शहरी विकास वर्ष 2025 कार्यक्रम में होंगे शामिल

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी गांधीनगर में शहरी विकास वर्ष 2025 का शुभारंभ

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 10:12 AM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 10:12 AM IST

PM Modi Gujarat Visit/image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है।
  • पीएम मोदी आज गुजरात के गांधीनगर में शहरी विकास वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे।
  • गांधीनगर में यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आयोजित होगा।

नई दिल्ली: PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज गुजरात के गांधीनगर में शहरी विकास वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे। यह कार्य्रकम राज्य के 20 साल के सुनियोजित और टिकाऊ शहरी विकास का प्रतीक है। गांधीनगर में यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में गुजरात के शहरी रणनीति के अगले चरण की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस कार्यक्रम में शहरी नियोजन, स्वच्छ ऊर्जा और बुनियादी ढांचे में गुजरात की अग्रणी भूमिका को और मजबूत की जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के शीर्ष अधिकारी, शहरी योजनाकार और विभिन्न क्षेत्रों के हितधारक शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: Kanpur Hair Transplant Case: हेयर सर्जन बनकर इंजीनियरों की जान लेने वाली डेंटिस्ट पहुंची कोर्ट, किया ये बड़ा दावा 

राज्य स्वच्छ वायु कार्यक्रम की होगी शुरआत

इसके अलावा पीएम मोदी आज शहरी विकास, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही राज्य स्वच्छ वायु कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा, जो वायु प्रदूषण से निपटने के लिए बहु-क्षेत्रीय दृष्टिकोण को दर्शाता है। इतना ही नहीं पीएम आवास योजना के तहत 22,000 से अधिक आवास इकाइयां लाभार्थियों को दी जाएंगी और स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत शहरी स्थानीय निकायों को 3,300 करोड़ रुपए का फंड जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: B.Sc Nursing Admit Card 2025: बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 29 मई को, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड करें अपना प्रवेश पत्र

पीएम मोदी ने सोमवार को किया था कई परियोजनओं का लोकार्पण

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का यह दौरान गुजरात के एकीकृत शहरी विकास मॉडल को रेखांकित करता है। इससे पहले सोमवार को, पीएम मोदी ने भुज में एक सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस नीति अपनाता है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर ने और मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी भारतीय खून बहाने की हिम्मत करेगा, उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे।

इतना ही नहीं इस दौरान पीएम मोदी ने देश भर में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि,”आज भारत रेल, मेट्रो और इसकी जरूरी टेक्नोलॉजी खुद बनाता भी है और दुनिया में एक्सपोर्ट भी करता है। हमारा ये दाहोद इसका जीता-जागता प्रमाण है। थोड़ी देर पहले यहां हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें सबसे शानदार दाहोद की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री है। तीन साल पहले मैं इसका शिलान्यास करने आया था। अब इस फैक्ट्री में पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बनकर तैयार हो गया है। ”