pm modi in telangana
उन्होंने इस दौरान कहा कि "भारत हल्दी का प्रमुख उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक है। तेलंगाना के किसान भारी मात्रा में हल्दी का उत्पादन करते हैं। कोविड के बाद, हल्दी के बारे में जागरूकता बढ़ी है और वैश्विक मांग भी बढ़ी है। आज यह महत्वपूर्ण है।" पेशेवर रूप से अधिक ध्यान दें और उत्पादन से निर्यात तक हल्दी की मूल्य श्रृंखला में पहल करें... हल्दी किसानों की आवश्यकता और भविष्य के अवसरों को देखते हुए, केंद्र ने एक राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड स्थापित करने का निर्णय लिया है।''
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है,यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी विधायकों का वेतन तो बढ़ा देती हैं लेकिन चाय बागान श्रमिकों की मेहनत की कमाई नहीं देतींपीएफ का पैसा नहीं देने पर लगभग 80 एफआईआर दर्ज की गई हैं'' प्रबंधन द्वारा कई श्रमिक... आज सभी चाय बागान श्रमिकों का एकत्रीकरण टीएमसी के लिए एक चुनौती है.
बैरसिया के डूंगरिया गांव के डेम के पास एक खेत में हुई लैंडिंग हेलीकॉप्टर में सेना के 6 जवान है सवार कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करना बताया जा रहा ग्रामीणों के अनुसार हेलीकॉप्टर डैम के आसपास चक्कर लगा रहा था फिर खेत में उतरा
प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी के संदेश को आगे बढ़ाया है... हमें विश्वास है कि इस देश के 140 करोड़ लोग महात्मा गांधी के सपने और प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
सैन्क्वेलिम, उत्तरी गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हाउसिंग बोर्ड जंक्शन में 'स्वच्छता अभियान' कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने 1 अक्टूबर को एक साथ एक घंटा स्वच्छता अभियान के लिए सभी को पुकार दी है। देशभर के सभी लोग साफ-सफाई में लगे हुए हैं। हमारे गोवा में भी हर एक ग्राम पंचायत नगर-निगम, नगर परिषद इसमें जुड़ा है। मैंने आज नगर-निगम के कर्मचारियों का सम्मान किया है।"
हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत कई लोगों के साथ स्वच्छता की शपथ ली।
मध्य प्रदेश: भारतीय वायु सेना के ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर ने भोपाल के पास एहतियातन लैंडिंग की। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार चालक दल सुरक्षित है: IAF सूत्र
भोपाल। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राज्यपाल मंगूभाई पटेल और महापौर मालती राय ने न्यू मार्केट में स्वच्छता अभियान चलाया..इस दौरान राज्यपाल ने झाड़ू लगाई और स्वच्छता के प्रति संदेश भी दिया…राज्यपाल ने स्वच्छता के प्रति सामुदायिक जागरूकता एवं नैतिक दायित्व निर्वहन की दिलाई शपथ।
राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौंसले बुलंद…गुढ़ियारी के भरतनगर में गणेश विसर्जन के दौरान डियूटी पर तैनात आरक्षक की पिटाई…रामनगर चोकी में पदस्थ आरक्षक मोहसीन ख़ान बलवे की शिकायत मिलने पर पहुँचा था मौके पर…बदमाश राजेश लहरे,विक्की लहरे और उसके साथियों ने आरक्षक की बेदम पिटाई…सभी आरोपी फ़रार…गुढ़ियारी थाना इलाक़े का मामला।
जबलपुर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे मदन महल किला। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हुए शामिल। पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ मदन महल किला परिसर में की साफ सफाई। लोगों से स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर शामिल होने की अपील।
बुरहानपुर। खकनार जनपद पंचायत अध्यक्ष पूजा दादू ने सुसाइड किया....बीजेपी के पूर्व विधायक स्व राजेंद्र दादू की बेटी है पूजा दादू...मप्र विपणन बोर्ड की उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा मंजू दादू की बहन पूजा दादू ने किया सुसाइड....सुसाइड से पहले पूजा ने लिखा...मृत्यु अंतिम सत्य लेकिन असामयिक मृत्यु अतिकष्टदाय।
पटना (बिहार): भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया और सड़कों की सफाई की। भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "ये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। मुझे अच्छा लगा कि पटना हाई कोर्ट के वकीलों ने हाई कोर्ट के बाहर झाडू लगाया और झाडू लगाते हुए मेरे घर तक आ गए। अब मैं काली घाट जा रहा हूं वहां झाडू लगाऊंगा। सब लोग सफाई में लगे हुए हैं। स्वच्छ भारत देश के लिए बहुत आवश्यक होना चाहिए। आज प्रधानमंत्री जी ने एक आह्वान किया और पूरा देश झाड़ू लेकर निकला है। हमारी पीड़ा है कि नगर निगम ने यहां हड़ताल कर रखा है। हर बार दशहरा के पहले हड़ताल होती है।"
#WATCH पटना (बिहार): भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया और सड़कों की सफाई की। pic.twitter.com/lU4UwFk8Qd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
#WATCH पटना (बिहार): भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "ये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। मुझे अच्छा लगा कि पटना हाई कोर्ट के वकीलों ने हाई कोर्ट के बाहर झाडू लगाया और झाडू लगाते हुए मेरे घर तक आ गए। अब मैं काली घाट जा रहा हूं वहां झाडू लगाऊंगा। सब लोग सफाई में लगे हुए हैं। स्वच्छ… https://t.co/W2O2UGxfOJ pic.twitter.com/zGxPGehFKG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
भोपाल- CM शिवराज आगामी 1 सप्ताह में करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन। कुल 40 हजार करोड के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण/ भूमिपूजन। CM शिवराज अगले एक सप्ताह में 10 जिलों का करेंगे दौरा। PM मोदी के मध्यप्रदेश के दो दौरे प्रस्तावित। 2 अक्टूबर को ग्वालियर और 5 को जबलपुर में आएंगे PM मोदी। 4 अक्टूबर को होगा लाडली बहना योजना की किश्त का ट्रांसफर।
रायपुर। राजनीति में महिलाओं की मौजूदगी पर नेटा डिसूजा का बयान। देश में महिलाओ के राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए काम किया। यह राजीव गांधी की सोच थी जिन्होंने 33% रिजर्वेशन महिलाओं के लिए रखा। किस बात की जनगणना हम मोदी सरकार से पूछना चाहते है। 2011 में जो जनगणना हुई, उसके बलबूते पर आरक्षण क्यों नहीं दे रहे है।
रायपुर। महिला आरक्षण को लेकर नेटा डिसूजा ने कहा- सवाल खड़े हो रहे है और खड़े होने चाहिए। मोदी सरकार ने महिलाओं को ठगने का काम किया है। साढ़े 9 वर्षों में महंगाई, बेरोजगारी से लेकर बढ़ते अपराधों से महिलाएं परेशान थीं। महिलाओं को रिझाने के लिए, महिलाओं को ठगा है। 2034 में यह रिजर्वेशन लागू होगा। सहीं में करना था तो तुरंत कर सकते थे। जब नोटबंदी करनी थी या आर्टिकल पास करना था तब समझ नहीं आया कि रिजर्वेशन रखनी चाहिए थी। महिला रिजर्वेशन बिल से महिलाओं में आक्रोश है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तब 33% महिला रिजर्वेशन तुरंत लागू होगा।
BJP की लीडरशिप पर कमलनाथ ने खड़े किए सवाल। BJP की तमाम प्रदेश स्तर की कमेटियों की कोई हैसियत नहीं...BjP में अब वो लोग नाराज़ हो रहे हैं जिन्हें टिकट मिल रहा है - कमलनाथ अब भाजपा की रानीतिक गणित एक दो से आगे की नहीं...भाजपा एकाधिकारिता की शिकार हो गई है - कमलनाथ
अब भाजपा एक दल के रूप में शेष नहीं रही है। प्रदेश पदाधिकारियों व प्रभारियों तक को ये नहीं पता है कि कल को चुनावी लिस्ट में किसका नाम आएगा। भाजपा की सभी कमेटियाँ दिखाने को कितनी भी बैठकें कर लें पर निर्णय लेने की हैसियत में नहीं हैं।
भाजपा में पहले वो नाराज़-नाख़ुश होते थे जिनको…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 1, 2023
भोपाल। बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा...आंदोलन की राह पर बिजली कर्मचारी संगठन...तीन बड़े बिजली संगठन अपनी मांगों को लेकर एक साथ आए...मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ, यूनाइटेड फोरम, पांवर इंजीनियर एम्पलाईज एसोसिएशन (पिया)...बिजली कर्मियों की महापंचायत नहीं बुलाने का आरोप...ऊर्जा सचिव के लिखित समझौते के बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई...2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन उपवास ध्यान आकर्षण। 6 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल। 70000 बिजली कर्मी एवं 52000 पेंशनर आंदोलन पर 8 सूत्रीय मांगे को लेकर बिजली कर्मचारियों का आंदोलन।
रायपुर। महिला आरक्षण को लेकर कांग्रेस के बयान पर मनजिंदर सिरसा ने कहा- यह बेचारे और क्या बोलेंगे? सोनिया जी बोलती थी कि यह राजीव जी का सपना था तो सपना पूरा क्यों नहीं किया। बताइए धर्मपत्नी ऐसी होती है जो अपने घर वाले का सपना पूरा ना करें। इन्हे पैसे इकट्ठे करने थे, मुलायम और लालू का साथ दिया। ये कहते थे ट्रेन के नीचे आ जाएंगे महिला आरक्षण बिल लाने नहीं देंगे। इनका काम रोना है हमारा काम इन गंदगी को धोना है।
रायपुर। पंजाब मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ में सक्रिय होने के सवाल पर मनजिंदर सिरसा ने कहा- वे पंजाब बर्बाद करके आ रहे हैं। अगर छत्तीसगढ़ के लोग बर्बादी की तरफ देख रहे होंगे तो यकीनी तौर पर उन पर विश्वास करेंगे।
भोपाल। सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग। बैरसिया के डूंगरिया गांव के डेम के पास एक खेत में हुई लैंडिंग। हेलीकॉप्टर में सेना के 6 जवान है सवार। कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करना बताया जा रहा। ग्रामीणों के अनुसार हेलीकॉप्टर डैम के आसपास चक्कर लगा रहा था फिर खेत में उतरा।
रायपुर। बीजेपी की चुनावी तैयारियों और 2018 में हुई हार को लेकर मनजिंदर सिरसा ने कहा- लोगों को लगा कि हमारे काम में कमी है उन्होंने साथ नहीं दिया। हमने अमजानता को बताया कि कांग्रेस में किस तरह से लूट हो रही। कांग्रेस का एक ही मकसद, गांधी परिवार की जेब भरना। छत्तीसगढ़ के लोगों को कुछ लाभ नहीं हुआ। प्रधानमंत्री के दौरे की भीड़ बताती है आमजनता में खासा उत्साह है।
रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा पहुंचे रायपुर। दौरे को लेकर कहा- अपनी कम्युनिटी के लोगों से होगी चर्चा। प्रधानमंत्री ने सिख समाज के लिए पिछले 9 साल में काफी काम किया। कम्युनिटी के लोगों में काफी उत्साह है। हमारी कोशिश है कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार आए।
तमिलनाडु: वन अधिकारियों को कल कोयंबटूर अधिकार क्षेत्र के इचकुझी सारागा क्षेत्र में पेरुमपल्लम धारा के पास गश्त के दौरान एक मादा हाथी मृत मिली। हाथी का पोस्टमार्टम कराया गया। मेडिकल टीम ने मौत का कारण हेपेटाइटिस लीवर डिसऑर्डर बताया: वन विभाग के अधिकारी
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास कल 60 यात्रियों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई। बस यात्रियों को लेकर कुन्नूर से तेनकासी जा रही थी।
#WATCH तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास कल 60 यात्रियों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई। बस यात्रियों को लेकर कुन्नूर से तेनकासी जा रही थी। pic.twitter.com/IHkVGWOntK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
तमिलनाडु: नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग फार्मर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कावेरी जल मुद्दे पर त्रिची में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH तमिलनाडु: नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग फार्मर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कावेरी जल मुद्दे पर त्रिची में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/vxt9NRZQwC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
CM शिवराज, आगामी एक सप्ताह में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगभग 4200 करोड़ रुपये हितग्राहियों के खातों में करेंगे ट्रांसफर। (लाडली बहना, किसान कल्याण निधि, गैस सब्सिडी अंतरण) प्रधानमंत्री के ग्वालियर दौरे 2 अक्टूबर के दौरान प्रदेश के 19 हजार करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का होगा लोकार्पण/ शिलान्यास। प्रधानमंत्री के जबलपुर दौरे 5 अक्टूबर के दौरान प्रदेश के 12 हजार करोड़ के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण/भूमिपूजन। सीएम शिवराज आगामी एक सप्ताह में कुल 40 हजार करोड के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण/ भूमिपूजन।
भोपाल। 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी प्रातः 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हाल, भोपाल से रसोई गैस की राशि का हितग्राहियों के खातों में करेंगे ट्रांसफर, दोपहर 11 बजे - रविन्द्र भवन में विकास का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम करेंगे और शेष सभी विकास कार्यों का होगा लोकार्पण/भूमिपूजन।
भोपाल। 5 अक्टूबर को शहडोल, सतना, और जबलपुर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज। शहडोल में शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दोपहर 12 बजे सतना में कृषक सम्मेलन कार्यक्रम में होंगे शामिल। किसान सम्मान निधि की राशि 2000 का करेंगे ट्रांजेक्शन। पीएम फसल बीमा योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का ट्रांजेक्शन, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकारी योजना, स्वामित्व योजना, और मुख्यमंत्री नगरी भूमि अधिकारी योजना अंतर्गत कार्य पत्रों का करेंगे वितरण। 3:30 बजे - जबलपुर में प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं लोक का भूमिपूजन, जबलपुर संभाग की जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का भूमिपूजन/लोकार्पण और विभिन्न अधोसंरचना कार्यों का करेंगे लोकार्पण/भूमिपूजन। तत्पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज उज्जैन में महाकाल लोग के द्वितीय चरण का और अन्न क्षेत्र का करेंगे लोकार्पण
भोपाल। 4 अक्टूबर को समत्व में केबिनेट की बैठक तत्पश्चात। जावरा जिला रतलाम से लाडली बहन योजना की किस्त का करेंगे ट्रांजैक्शन। बालाघाट में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन कार्यक्रम, बालाघाट मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन। प्रदेश के धार, मुरैना, भिंड और मंडला के मेडिकल कॉलेज का करेंगे भूमिपूजन। बालाघाट विधि कॉलेज और विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण/ भूमिपूजन। समत्व में वीसी के माध्यम से नीमच में 10 हजार करोड़ की लागत से 1440 मेगावाट ग्रीनको पंप स्टोरेज पावर प्लांट का भूमिपूजन प्रस्तावित। रात्रि 8 बजे गोविंदपुरा,भोपाल में भोपाल ग्लोबल स्किल पार्क का लोकार्पण। 39.33 करोड़ रुपए की लागत से संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा का लोकार्पण। सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रथम स्टाइपेंड का वितरण करेंगे। तत्पश्चात रात्रि भोज।
भोपाल। 3 अक्टूबर को डिंडोरी दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज। प्रातः सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से भोपाल मेट्रो रेल के प्राथमिकता कॉरिडोर के ट्रायल्स का करेंगे शुभारंभ। तत्पश्चात पत्रकार भवन, भोपाल में स्टेट मीडिया सेंटर का करेंगे शिलान्यास। दोपहर 1 बजे जंबूरी मैदान, भोपाल में महिला स्वसहायता समूह का सम्मेलन एवं महिला स्वसहायता समूहों को 1400 स्कूटी वितरण कार्यक्रम, स्वसहायता समूह की हितग्राहियों को राशि का वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे CM शिवराज। शाम 4 बजे डिंडोरी में डिंडोरी, मंडला, जबलपुर और अनूपपुर जिले के मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहको को चरण पादुका, साड़ी, पानी बाटल का करेंगे वितरण।
2 अक्टूबर को बेगमगंज जिला रायसेन और ग्वालियर दौरे पर रहेंगे CM शिवराज.
बेगमगंज जिला रायसेन में जनदर्शन। और सेमरी जलाशय, ग्राम बरखेड़ा टप्पा तहसील बेगमगंज से 96 गांव में समूह पेयजल योजना का शुभारंभ , विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण/ भूमिपूजन।
तत्पश्चात ग्वालियर में प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण अंतर्गत गृह प्रवेशम कार्यक्रम,
प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी अंतर्गत 1355 आवासों व अन्य इकाइयों का लोकार्पण कार्यक्रम,
जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्वालियर और श्योपुर जिले की 3 जल प्रदाय परियोजनाओं का भूमिपूजन,
राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की 6 परियोजनाओं कुल लंबाई 145 किलोमीटर,
इंदौर शहर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, आईटीआई इंदौर में छात्रावास, POD एवं अन्य भवनों का निर्माण,
मध्यप्रदेश राज्य के 9 शहर ( विदिशा, बैतूल, कटनी, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, दमोह, आगर-मालवा शाहजहांपुर और ग्वालियर) में 50 बिस्तरों की संख्या वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी मध्यप्रदेश राज्य के दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे कुल लंबाई 244.50 किलोमीटर,
मालनपुर ग्वालियर में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के 60 हजार मेट्रिक टन प्रतिवर्ष बॉटलिंग प्लांट,
रतलाम टर्मिनल पर दूसरी स्पर सहित के साथ टी डब्लू की अतिरिक्त सुविधाएं,
उज्जैन शहर में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप विक्रम उद्योग पुरी, ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर,
आईटीआई इंदौर में शैक्षणिक भवन के निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
3 अक्टूबर को डिंडोरी दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज।
प्रातः सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से भोपाल मेट्रो रेल के प्राथमिकता कॉरिडोर के ट्रायल्स का करेंगे शुभारंभ।
तत्पश्चात पत्रकार भवन, भोपाल में स्टेट मीडिया सेंटर का करेंगे शिलान्यास.
दोपहर 1 बजे जंबूरी मैदान, भोपाल में महिला स्वसहायता समूह का सम्मेलन एवं महिला स्वसहायता समूहों को 1400 स्कूटी वितरण कार्यक्रम,
स्वसहायता समूह की हितग्राहियों को राशि का वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे CM शिवराज।
शाम 4 बजे डिंडोरी में डिंडोरी, मंडला, जबलपुर और अनूपपुर जिले के मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहको को चरण पादुका, साड़ी, पानी बाटल का करेंगे वितरण।
Today News 01 October Live Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना का दौरे पर हैं वे इस दौरान 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, पीएम दोपहर लगभग सवा दो बजे महबूबनगर जिले में पहुंचेंगे, जहां वह सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही एक कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद-रायचूर-हैदराबाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री 500 करोड़ की लागत से निर्मित 37 किमी लंबी जैकलेयर-कृष्णा नई रेलवे लाइन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
उन्होंने इस दौरान कहा कि "भारत हल्दी का प्रमुख उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक है। तेलंगाना के किसान भारी मात्रा में हल्दी का उत्पादन करते हैं। कोविड के बाद, हल्दी के बारे में जागरूकता बढ़ी है और वैश्विक मांग भी बढ़ी है। आज यह महत्वपूर्ण है।" पेशेवर रूप से अधिक ध्यान दें और उत्पादन से निर्यात तक हल्दी की मूल्य श्रृंखला में पहल करें... हल्दी किसानों की आवश्यकता और भविष्य के अवसरों को देखते हुए, केंद्र ने एक राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड स्थापित करने का निर्णय लिया है।''
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है,यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी विधायकों का वेतन तो बढ़ा देती हैं लेकिन चाय बागान श्रमिकों की मेहनत की कमाई नहीं देतींपीएफ का पैसा नहीं देने पर लगभग 80 एफआईआर दर्ज की गई हैं'' प्रबंधन द्वारा कई श्रमिक... आज सभी चाय बागान श्रमिकों का एकत्रीकरण टीएमसी के लिए एक चुनौती है.
बैरसिया के डूंगरिया गांव के डेम के पास एक खेत में हुई लैंडिंग हेलीकॉप्टर में सेना के 6 जवान है सवार कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करना बताया जा रहा ग्रामीणों के अनुसार हेलीकॉप्टर डैम के आसपास चक्कर लगा रहा था फिर खेत में उतरा
प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी के संदेश को आगे बढ़ाया है... हमें विश्वास है कि इस देश के 140 करोड़ लोग महात्मा गांधी के सपने और प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
सैन्क्वेलिम, उत्तरी गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हाउसिंग बोर्ड जंक्शन में 'स्वच्छता अभियान' कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने 1 अक्टूबर को एक साथ एक घंटा स्वच्छता अभियान के लिए सभी को पुकार दी है। देशभर के सभी लोग साफ-सफाई में लगे हुए हैं। हमारे गोवा में भी हर एक ग्राम पंचायत नगर-निगम, नगर परिषद इसमें जुड़ा है। मैंने आज नगर-निगम के कर्मचारियों का सम्मान किया है।"
हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत कई लोगों के साथ स्वच्छता की शपथ ली।
मध्य प्रदेश: भारतीय वायु सेना के ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर ने भोपाल के पास एहतियातन लैंडिंग की। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार चालक दल सुरक्षित है: IAF सूत्र
भोपाल। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राज्यपाल मंगूभाई पटेल और महापौर मालती राय ने न्यू मार्केट में स्वच्छता अभियान चलाया..इस दौरान राज्यपाल ने झाड़ू लगाई और स्वच्छता के प्रति संदेश भी दिया…राज्यपाल ने स्वच्छता के प्रति सामुदायिक जागरूकता एवं नैतिक दायित्व निर्वहन की दिलाई शपथ।
राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौंसले बुलंद…गुढ़ियारी के भरतनगर में गणेश विसर्जन के दौरान डियूटी पर तैनात आरक्षक की पिटाई…रामनगर चोकी में पदस्थ आरक्षक मोहसीन ख़ान बलवे की शिकायत मिलने पर पहुँचा था मौके पर…बदमाश राजेश लहरे,विक्की लहरे और उसके साथियों ने आरक्षक की बेदम पिटाई…सभी आरोपी फ़रार…गुढ़ियारी थाना इलाक़े का मामला।
जबलपुर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे मदन महल किला। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हुए शामिल। पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ मदन महल किला परिसर में की साफ सफाई। लोगों से स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर शामिल होने की अपील।
बुरहानपुर। खकनार जनपद पंचायत अध्यक्ष पूजा दादू ने सुसाइड किया....बीजेपी के पूर्व विधायक स्व राजेंद्र दादू की बेटी है पूजा दादू...मप्र विपणन बोर्ड की उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा मंजू दादू की बहन पूजा दादू ने किया सुसाइड....सुसाइड से पहले पूजा ने लिखा...मृत्यु अंतिम सत्य लेकिन असामयिक मृत्यु अतिकष्टदाय।
पटना (बिहार): भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया और सड़कों की सफाई की। भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "ये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। मुझे अच्छा लगा कि पटना हाई कोर्ट के वकीलों ने हाई कोर्ट के बाहर झाडू लगाया और झाडू लगाते हुए मेरे घर तक आ गए। अब मैं काली घाट जा रहा हूं वहां झाडू लगाऊंगा। सब लोग सफाई में लगे हुए हैं। स्वच्छ भारत देश के लिए बहुत आवश्यक होना चाहिए। आज प्रधानमंत्री जी ने एक आह्वान किया और पूरा देश झाड़ू लेकर निकला है। हमारी पीड़ा है कि नगर निगम ने यहां हड़ताल कर रखा है। हर बार दशहरा के पहले हड़ताल होती है।"
#WATCH पटना (बिहार): भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया और सड़कों की सफाई की। pic.twitter.com/lU4UwFk8Qd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
#WATCH पटना (बिहार): भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "ये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। मुझे अच्छा लगा कि पटना हाई कोर्ट के वकीलों ने हाई कोर्ट के बाहर झाडू लगाया और झाडू लगाते हुए मेरे घर तक आ गए। अब मैं काली घाट जा रहा हूं वहां झाडू लगाऊंगा। सब लोग सफाई में लगे हुए हैं। स्वच्छ… https://t.co/W2O2UGxfOJ pic.twitter.com/zGxPGehFKG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
भोपाल- CM शिवराज आगामी 1 सप्ताह में करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन। कुल 40 हजार करोड के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण/ भूमिपूजन। CM शिवराज अगले एक सप्ताह में 10 जिलों का करेंगे दौरा। PM मोदी के मध्यप्रदेश के दो दौरे प्रस्तावित। 2 अक्टूबर को ग्वालियर और 5 को जबलपुर में आएंगे PM मोदी। 4 अक्टूबर को होगा लाडली बहना योजना की किश्त का ट्रांसफर।
रायपुर। राजनीति में महिलाओं की मौजूदगी पर नेटा डिसूजा का बयान। देश में महिलाओ के राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए काम किया। यह राजीव गांधी की सोच थी जिन्होंने 33% रिजर्वेशन महिलाओं के लिए रखा। किस बात की जनगणना हम मोदी सरकार से पूछना चाहते है। 2011 में जो जनगणना हुई, उसके बलबूते पर आरक्षण क्यों नहीं दे रहे है।
रायपुर। महिला आरक्षण को लेकर नेटा डिसूजा ने कहा- सवाल खड़े हो रहे है और खड़े होने चाहिए। मोदी सरकार ने महिलाओं को ठगने का काम किया है। साढ़े 9 वर्षों में महंगाई, बेरोजगारी से लेकर बढ़ते अपराधों से महिलाएं परेशान थीं। महिलाओं को रिझाने के लिए, महिलाओं को ठगा है। 2034 में यह रिजर्वेशन लागू होगा। सहीं में करना था तो तुरंत कर सकते थे। जब नोटबंदी करनी थी या आर्टिकल पास करना था तब समझ नहीं आया कि रिजर्वेशन रखनी चाहिए थी। महिला रिजर्वेशन बिल से महिलाओं में आक्रोश है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तब 33% महिला रिजर्वेशन तुरंत लागू होगा।
BJP की लीडरशिप पर कमलनाथ ने खड़े किए सवाल। BJP की तमाम प्रदेश स्तर की कमेटियों की कोई हैसियत नहीं...BjP में अब वो लोग नाराज़ हो रहे हैं जिन्हें टिकट मिल रहा है - कमलनाथ अब भाजपा की रानीतिक गणित एक दो से आगे की नहीं...भाजपा एकाधिकारिता की शिकार हो गई है - कमलनाथ
अब भाजपा एक दल के रूप में शेष नहीं रही है। प्रदेश पदाधिकारियों व प्रभारियों तक को ये नहीं पता है कि कल को चुनावी लिस्ट में किसका नाम आएगा। भाजपा की सभी कमेटियाँ दिखाने को कितनी भी बैठकें कर लें पर निर्णय लेने की हैसियत में नहीं हैं।
भाजपा में पहले वो नाराज़-नाख़ुश होते थे जिनको…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 1, 2023
भोपाल। बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा...आंदोलन की राह पर बिजली कर्मचारी संगठन...तीन बड़े बिजली संगठन अपनी मांगों को लेकर एक साथ आए...मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ, यूनाइटेड फोरम, पांवर इंजीनियर एम्पलाईज एसोसिएशन (पिया)...बिजली कर्मियों की महापंचायत नहीं बुलाने का आरोप...ऊर्जा सचिव के लिखित समझौते के बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई...2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन उपवास ध्यान आकर्षण। 6 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल। 70000 बिजली कर्मी एवं 52000 पेंशनर आंदोलन पर 8 सूत्रीय मांगे को लेकर बिजली कर्मचारियों का आंदोलन।
रायपुर। महिला आरक्षण को लेकर कांग्रेस के बयान पर मनजिंदर सिरसा ने कहा- यह बेचारे और क्या बोलेंगे? सोनिया जी बोलती थी कि यह राजीव जी का सपना था तो सपना पूरा क्यों नहीं किया। बताइए धर्मपत्नी ऐसी होती है जो अपने घर वाले का सपना पूरा ना करें। इन्हे पैसे इकट्ठे करने थे, मुलायम और लालू का साथ दिया। ये कहते थे ट्रेन के नीचे आ जाएंगे महिला आरक्षण बिल लाने नहीं देंगे। इनका काम रोना है हमारा काम इन गंदगी को धोना है।
रायपुर। पंजाब मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ में सक्रिय होने के सवाल पर मनजिंदर सिरसा ने कहा- वे पंजाब बर्बाद करके आ रहे हैं। अगर छत्तीसगढ़ के लोग बर्बादी की तरफ देख रहे होंगे तो यकीनी तौर पर उन पर विश्वास करेंगे।
भोपाल। सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग। बैरसिया के डूंगरिया गांव के डेम के पास एक खेत में हुई लैंडिंग। हेलीकॉप्टर में सेना के 6 जवान है सवार। कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करना बताया जा रहा। ग्रामीणों के अनुसार हेलीकॉप्टर डैम के आसपास चक्कर लगा रहा था फिर खेत में उतरा।
रायपुर। बीजेपी की चुनावी तैयारियों और 2018 में हुई हार को लेकर मनजिंदर सिरसा ने कहा- लोगों को लगा कि हमारे काम में कमी है उन्होंने साथ नहीं दिया। हमने अमजानता को बताया कि कांग्रेस में किस तरह से लूट हो रही। कांग्रेस का एक ही मकसद, गांधी परिवार की जेब भरना। छत्तीसगढ़ के लोगों को कुछ लाभ नहीं हुआ। प्रधानमंत्री के दौरे की भीड़ बताती है आमजनता में खासा उत्साह है।
रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा पहुंचे रायपुर। दौरे को लेकर कहा- अपनी कम्युनिटी के लोगों से होगी चर्चा। प्रधानमंत्री ने सिख समाज के लिए पिछले 9 साल में काफी काम किया। कम्युनिटी के लोगों में काफी उत्साह है। हमारी कोशिश है कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार आए।
तमिलनाडु: वन अधिकारियों को कल कोयंबटूर अधिकार क्षेत्र के इचकुझी सारागा क्षेत्र में पेरुमपल्लम धारा के पास गश्त के दौरान एक मादा हाथी मृत मिली। हाथी का पोस्टमार्टम कराया गया। मेडिकल टीम ने मौत का कारण हेपेटाइटिस लीवर डिसऑर्डर बताया: वन विभाग के अधिकारी
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास कल 60 यात्रियों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई। बस यात्रियों को लेकर कुन्नूर से तेनकासी जा रही थी।
#WATCH तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास कल 60 यात्रियों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई। बस यात्रियों को लेकर कुन्नूर से तेनकासी जा रही थी। pic.twitter.com/IHkVGWOntK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
तमिलनाडु: नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग फार्मर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कावेरी जल मुद्दे पर त्रिची में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH तमिलनाडु: नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग फार्मर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कावेरी जल मुद्दे पर त्रिची में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/vxt9NRZQwC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
CM शिवराज, आगामी एक सप्ताह में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगभग 4200 करोड़ रुपये हितग्राहियों के खातों में करेंगे ट्रांसफर। (लाडली बहना, किसान कल्याण निधि, गैस सब्सिडी अंतरण) प्रधानमंत्री के ग्वालियर दौरे 2 अक्टूबर के दौरान प्रदेश के 19 हजार करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का होगा लोकार्पण/ शिलान्यास। प्रधानमंत्री के जबलपुर दौरे 5 अक्टूबर के दौरान प्रदेश के 12 हजार करोड़ के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण/भूमिपूजन। सीएम शिवराज आगामी एक सप्ताह में कुल 40 हजार करोड के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण/ भूमिपूजन।
भोपाल। 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी प्रातः 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हाल, भोपाल से रसोई गैस की राशि का हितग्राहियों के खातों में करेंगे ट्रांसफर, दोपहर 11 बजे - रविन्द्र भवन में विकास का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम करेंगे और शेष सभी विकास कार्यों का होगा लोकार्पण/भूमिपूजन।
भोपाल। 5 अक्टूबर को शहडोल, सतना, और जबलपुर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज। शहडोल में शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दोपहर 12 बजे सतना में कृषक सम्मेलन कार्यक्रम में होंगे शामिल। किसान सम्मान निधि की राशि 2000 का करेंगे ट्रांजेक्शन। पीएम फसल बीमा योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का ट्रांजेक्शन, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकारी योजना, स्वामित्व योजना, और मुख्यमंत्री नगरी भूमि अधिकारी योजना अंतर्गत कार्य पत्रों का करेंगे वितरण। 3:30 बजे - जबलपुर में प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं लोक का भूमिपूजन, जबलपुर संभाग की जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का भूमिपूजन/लोकार्पण और विभिन्न अधोसंरचना कार्यों का करेंगे लोकार्पण/भूमिपूजन। तत्पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज उज्जैन में महाकाल लोग के द्वितीय चरण का और अन्न क्षेत्र का करेंगे लोकार्पण
भोपाल। 4 अक्टूबर को समत्व में केबिनेट की बैठक तत्पश्चात। जावरा जिला रतलाम से लाडली बहन योजना की किस्त का करेंगे ट्रांजैक्शन। बालाघाट में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन कार्यक्रम, बालाघाट मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन। प्रदेश के धार, मुरैना, भिंड और मंडला के मेडिकल कॉलेज का करेंगे भूमिपूजन। बालाघाट विधि कॉलेज और विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण/ भूमिपूजन। समत्व में वीसी के माध्यम से नीमच में 10 हजार करोड़ की लागत से 1440 मेगावाट ग्रीनको पंप स्टोरेज पावर प्लांट का भूमिपूजन प्रस्तावित। रात्रि 8 बजे गोविंदपुरा,भोपाल में भोपाल ग्लोबल स्किल पार्क का लोकार्पण। 39.33 करोड़ रुपए की लागत से संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा का लोकार्पण। सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रथम स्टाइपेंड का वितरण करेंगे। तत्पश्चात रात्रि भोज।
भोपाल। 3 अक्टूबर को डिंडोरी दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज। प्रातः सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से भोपाल मेट्रो रेल के प्राथमिकता कॉरिडोर के ट्रायल्स का करेंगे शुभारंभ। तत्पश्चात पत्रकार भवन, भोपाल में स्टेट मीडिया सेंटर का करेंगे शिलान्यास। दोपहर 1 बजे जंबूरी मैदान, भोपाल में महिला स्वसहायता समूह का सम्मेलन एवं महिला स्वसहायता समूहों को 1400 स्कूटी वितरण कार्यक्रम, स्वसहायता समूह की हितग्राहियों को राशि का वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे CM शिवराज। शाम 4 बजे डिंडोरी में डिंडोरी, मंडला, जबलपुर और अनूपपुर जिले के मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहको को चरण पादुका, साड़ी, पानी बाटल का करेंगे वितरण।
2 अक्टूबर को बेगमगंज जिला रायसेन और ग्वालियर दौरे पर रहेंगे CM शिवराज.
बेगमगंज जिला रायसेन में जनदर्शन। और सेमरी जलाशय, ग्राम बरखेड़ा टप्पा तहसील बेगमगंज से 96 गांव में समूह पेयजल योजना का शुभारंभ , विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण/ भूमिपूजन।
तत्पश्चात ग्वालियर में प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण अंतर्गत गृह प्रवेशम कार्यक्रम,
प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी अंतर्गत 1355 आवासों व अन्य इकाइयों का लोकार्पण कार्यक्रम,
जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्वालियर और श्योपुर जिले की 3 जल प्रदाय परियोजनाओं का भूमिपूजन,
राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की 6 परियोजनाओं कुल लंबाई 145 किलोमीटर,
इंदौर शहर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, आईटीआई इंदौर में छात्रावास, POD एवं अन्य भवनों का निर्माण,
मध्यप्रदेश राज्य के 9 शहर ( विदिशा, बैतूल, कटनी, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, दमोह, आगर-मालवा शाहजहांपुर और ग्वालियर) में 50 बिस्तरों की संख्या वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी मध्यप्रदेश राज्य के दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे कुल लंबाई 244.50 किलोमीटर,
मालनपुर ग्वालियर में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के 60 हजार मेट्रिक टन प्रतिवर्ष बॉटलिंग प्लांट,
रतलाम टर्मिनल पर दूसरी स्पर सहित के साथ टी डब्लू की अतिरिक्त सुविधाएं,
उज्जैन शहर में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप विक्रम उद्योग पुरी, ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर,
आईटीआई इंदौर में शैक्षणिक भवन के निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
3 अक्टूबर को डिंडोरी दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज।
प्रातः सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से भोपाल मेट्रो रेल के प्राथमिकता कॉरिडोर के ट्रायल्स का करेंगे शुभारंभ।
तत्पश्चात पत्रकार भवन, भोपाल में स्टेट मीडिया सेंटर का करेंगे शिलान्यास.
दोपहर 1 बजे जंबूरी मैदान, भोपाल में महिला स्वसहायता समूह का सम्मेलन एवं महिला स्वसहायता समूहों को 1400 स्कूटी वितरण कार्यक्रम,
स्वसहायता समूह की हितग्राहियों को राशि का वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे CM शिवराज।
शाम 4 बजे डिंडोरी में डिंडोरी, मंडला, जबलपुर और अनूपपुर जिले के मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहको को चरण पादुका, साड़ी, पानी बाटल का करेंगे वितरण।