Today News and LIVE Update 06 October
बिलासपुर निवासी केके श्रीवास्तव को भगोड़ा घोषित कर रायपुर पुलिस ने 10 हजार रूपयो का किया ईनाम घोषित... केके श्रीवास्तव के खिलाफ 15 करोड़ की ठगी का मामला है दर्ज...रायपुर के तेलीबांधा थाना में FIR है दर्ज...SSP रायपुर ने घोषित किया है ईनाम...
जबलपुर@ITC ग्रुप के होटल वेलकम में ब्लास्ट मामला
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बनाई हादसे की जांच के लिए 3 सदस्यीय प्रशासकीय जांच कमेटी
जांच कमेटी में एसडीएम गोरखपुर,नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा और अतिरिक्त कमिश्नर नगर निगम को किया गया शामिल
ब्लास्ट के कारणो की वजह पता लगाएगी जांच समिति
जांच समिति एक सप्ताह में देगी जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट
शनिवार को वेलकम होटल के किचिन की पाइप लाइन में हुए ब्लास्ट में 1 युवती की हुई थी मौत जबकि 8 लोग हुए थे घायल
दिल्ली: लद्दाख कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने कहा, "हम एक ऐसी जगह की तलाश कर रहे थे जहां हम अपनी शांतिपूर्ण भूख हड़ताल कर सकें, लेकिन हमें वह जगह नहीं दी गई। इसलिए हमारे पास लद्दाख भवन से (भूख हड़ताल) शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, जहां हम वस्तुतः हिरासत में हैं... हमें देश के शीर्ष नेतृत्व से मिलने का जो आश्वासन दिया गया था, उसके लिए हमें कोई तारीख नहीं दी गई, इसलिए हमें फिर से अपनी भूख हड़ताल शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसे हमने राजघाट पर तोड़ा... हमारी हमेशा से यही अपील रही है - 30 से 32 दिनों तक पैदल चलने के बाद, हम यहां आए हैं और राजधानी में अपने देश के कुछ शीर्ष नेताओं से मिलकर अपनी शिकायतें साझा करना चाहते हैं... मैं किसी से समर्थन नहीं मांग रहा हूं। हम उन लोगों का स्वागत करते हैं जो समझते हैं कि भारत में क्या हो रहा है, लद्दाख के साथ क्या हो रहा है और हमारे अधिकार क्या हैं।"
#WATCH दिल्ली: लद्दाख कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने कहा, "हम एक ऐसी जगह की तलाश कर रहे थे जहां हम अपनी शांतिपूर्ण भूख हड़ताल कर सकें, लेकिन हमें वह जगह नहीं दी गई। इसलिए हमारे पास लद्दाख भवन से (भूख हड़ताल) शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, जहां हम वस्तुतः हिरासत में हैं...… pic.twitter.com/4hGKULJnXD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
हरिद्वार, उत्तराखंड: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोगों ने शांति, सद्भाव और विकास के लिए वोट डाला और उसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस का गठबंधन ही उनके पास एक विकल्प था और लोग उसी को चुन रहे हैं...हरियाणा में भी बहुत अच्छे बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है..."
#WATCH हरिद्वार, उत्तराखंड: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोगों ने शांति, सद्भाव और विकास के लिए वोट डाला और उसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस का गठबंधन ही उनके पास एक विकल्प था और लोग उसी को चुन रहे हैं...हरियाणा में भी बहुत अच्छे बहुमत के साथ कांग्रेस की… pic.twitter.com/XEa6OTFmhu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
डोंगरगढ़ ब्रेकिंग ,
बमलेश्वरी माता के दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़,
रात से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु ,
एक हजार से अधिक का पुलिस बल ऊपर से नीचे तक तैनात,
रात में उमड़ी भीड़ को देखते अतिरिक्त बल बुलवाया गया ,
हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद है परिसर में ,
पुरुष और महिलाओं को बारी से ऊपर जाने दिया जा ,
नीचे बेरिकेट्स लगा कर अलग अलग समूह में रोका जा रहा है महिला और पुरुष की भीड़ को ,
20 किलो मीटर तुमड़ीबोड़ मोड से चौक से चार पहिया वाहन को रोका जा रहा ,
रात में अचानक भीड़ बढ़ने से गड़बड़ा गई थी व्यवस्था ,
एक महिला की मौत हुई कई महिलाएं बच्चे बेहोश हो गए थे ,
रायपुर
नक्सल पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा पुनर्वास नीति का लाभ, मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान
पूर्ववर्ती सरकार ने इस दिशा में कुछ किया ही नहीं
अभी रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा
सरकार के अलावा, नॉन गवर्मेंट ऑर्गेनाइजेशन भी इस दिशा में काम कर रही
उनके अधिकार की चीजें शीघ्र उन तक पहुंचेंगी
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज बहुत खुशी का दिन है। नवरात्र चल रहे हैं। मैंने लाडली बहन योजना शुरू की। 2.5 करोड़ मेरी लाडली बहनों को इसका फायदा मिला है। आज पिंक रिक्शा योजना भी यहां पर शुरू हुई है। आज हमारी कई बहनों को पिंक रिक्शा दी गई है।"
#WATCH छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज बहुत खुशी का दिन है। नवरात्र चल रहे हैं। मैंने लाडली बहन योजना शुरू की। 2.5 करोड़ मेरी लाडली बहनों को इसका फायदा मिला है। आज पिंक रिक्शा योजना भी यहां पर शुरू हुई है। आज हमारी कई बहनों को पिंक रिक्शा दी… pic.twitter.com/gplyodc1Au
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
रायपुर
सीएम विष्णुदेव साय के बयान, 2026 से पहले नक्सलवाद खत्म होगा, उनके इस बयान पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम साय का मार्गदर्शन बड़ा है उनकी योजना बड़ी है
निर्धारित समय में सब ठीक होगा
विकास गांव गांव तक पहुंचे, ये कोशिश रहेगी
रायपुर
डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री राम विचार नेताम मंत्री केदार कश्यप पहुंचे रायपुर
दंतेवाड़ा के दौरे से लौटे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा
जवानों ने बेहतर काम किया
केंद्रीय गृहमंत्री का संदेश, सीएम का संदेश लेकर हम सब गए थे
टीम ने साहस के साथ काम किया
बस्तर की उन्नति के लिए नक्सलियों से लोहा लिया है
सभी को बधाई
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "विपक्ष केवल लाडली बहन जैसी हमारी योजनाओं के बारे में गलत जानकारी फैला रहा है। हम आपके खातों में पैसे जमा कर रहे हैं और वे (विपक्ष) हमारी योजनाओं के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट गए लेकिन बीएचसी ने उनकी याचिका खारिज कर दी और हमारे पक्ष में आदेश दिया। विपक्ष ने खिचड़ी घोटाले और अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार किया..."
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "विपक्ष केवल लाडली बहन जैसी हमारी योजनाओं के बारे में गलत जानकारी फैला रहा है। हम आपके खातों में पैसे जमा कर रहे हैं और वे (विपक्ष) हमारी योजनाओं के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट गए लेकिन बीएचसी ने उनकी याचिका खारिज कर दी… pic.twitter.com/J6z5tyXOvI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम-उदय योजना लागू करने के बाद, दिल्ली की अधिकृत कॉलोनियों में लोगों को मीटर और विकास कार्यों के लिए कभी संघर्ष नहीं करना। लेकिन दिल्ली में तो साजिश करने वाली सरकार है। उन्होंने ऐसा किया कि लैंड पूलिंग के लिए जो DDA NOC की जरूरत थी, बिजली मीटरों पर थोप दिया... 66,000 आवेदन लंबित हैं... बिजली मीटर लगाने के लिए DDA NOC की जरूरत नहीं है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम-उदय योजना लागू करने के बाद, दिल्ली की अधिकृत कॉलोनियों में लोगों को मीटर और विकास कार्यों के लिए कभी संघर्ष नहीं करना। लेकिन दिल्ली में तो साजिश करने वाली सरकार है। उन्होंने ऐसा किया कि लैंड पूलिंग… pic.twitter.com/ScUIyCVhN6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है। IG ग्वालियर अरविंद सक्सेना ने बताया, "कई उच्च अधिकारियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। शंकरपुर स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर जांच कर लोगों को भेजा जाएगा। ट्रैफिक की व्यवस्था बहुत व्यापक रखी गई है... टीम मूवमेंट कराने के लिए डायवर्जन कराए जाएंगे। हमारा उद्देश्य यही है कि दर्शक सुविधाजनक तरीके से समय पर प्रवेश कर सकें।"
#WATCH ग्वालियर, मध्य प्रदेश: भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
IG ग्वालियर अरविंद सक्सेना ने बताया, "कई उच्च अधिकारियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। शंकरपुर स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर जांच कर लोगों को भेजा जाएगा। ट्रैफिक की व्यवस्था… pic.twitter.com/84a35I9PTL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
पूरी कार्यवाही में 907 किलो एमडी बरामद...
दो महीने जेल से छूटा है सन्याल बेन...
आर्थर जेल 5 साल की सजा काट रहा था...
दूसरा आरोपी अमित चतुर्वेदी भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद का निवासी...
करीब 5000 किलो ग्राम एमडी बनाने का सामान जप्त...
907 किलों एमडी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1814 करोड़ कीमत का आंकलन.
जोधपुर: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "अच्छे परिणाम आएंगे...एग्जिट पोल से अच्छे परिणाम आएंगे। अच्छा माहौल बन रहा है..."
#WATCH जोधपुर: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "अच्छे परिणाम आएंगे...एग्जिट पोल से अच्छे परिणाम आएंगे। अच्छा माहौल बन रहा है..." pic.twitter.com/N7hl7EHAlS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
रायबरेली: दंबगों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या
मामूली कहासुनी से नाराज 3 बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा
बदमाश युवक को अधमरा कर मौके से हुए फरार
स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया
अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
जगतपुर थाने के लक्ष्मणपुर रेलवे क्रॉसिंग का मामला
बिलासपुर
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश
महिला का फेसबुक वीडियो हुआ वायरल
मकान मालिक समेत कई लोगों पर लगाया आरोप
प्रताड़ना और छेड़छाड़ का लगाया आरोप
मामले की जांच में जुटी सिविल लाइन पुलिस
श्रीकांत वर्मा रोड पर साईं मंदिर के पास का मामला
प्रयागराज (यूपी): यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए 13 अखाड़ों, आचार्यबाड़ा और तीर्थपुरोहितों के साथ हमारी बैठक संपन्न होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा महाकुंभ के लिए कार्य किस रूप में आगे बढ़ रहे हैं इसके बारे में हमने विस्तृत समीक्षा की... महाकुंभ 2025 की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। 2019 में प्रयागराज की शुभा पर पूरी दुनिया आकर्षित हुई थी। लगभग 24 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया था...महाकुंभ की तैयारी में कोई बाधा नहीं है। यहां पर हम सब सुविधाएं देने जा रहे हैं। प्रयागराज 2019 के कुंभ ने एक मानक स्थापित किया था। उससे भी बढ़िया स्तर पर एक भव्य और दिव्य कुंभ को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित कुंभ के रूप हमें स्थापित करने में सफलता प्राप्त होगी...2019 में कुंभ की सफलता में आपकी बड़ी भूमिका थी इस बार फिर से अपनी सकारात्मक भूमिका के साथ प्रयागराज को और इस भव्य आयोजन को वैश्विक मंच तक पहुंचाने में आप सबका सकारात्मक योगदान रहेगा .."
#WATCH प्रयागराज (यूपी): यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए 13 अखाड़ों, आचार्यबाड़ा और तीर्थपुरोहितों के साथ हमारी बैठक संपन्न होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा महाकुंभ के लिए कार्य किस रूप में आगे बढ़ रहे हैं इसके बारे में… pic.twitter.com/rbmo16c9Ku
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
बिलासपुर
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश
महिला का फेसबुक वीडियो हुआ वायरल
मकान मालिक समेत कई लोगों पर लगाया आरोप
प्रताड़ना और छेड़छाड़ का लगाया आरोप
मामले की जांच में जुटी सिविल लाइन पुलिस
श्रीकांत वर्मा रोड पर साईं मंदिर के पास का मामला
भोपाल
निजी फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही में बड़ा अपडेट...
कार्यवाही करने वाली टीम ने दो लोगों को किया गिरफ्तार...
अमित चतुर्वेदी और सन्याल बेन मामले में मास्टर माइंड...
दोनो आरोपियों का मेडिकल के बाद कोर्ट में किया जाएगा पेश...
कोर्ट में पेश मांगी जाएगी रिमांड...
राजस्थान के दौसा में बड़ा हादसा
बेलगाम डंपर ने 10 लोगों को रौंदा
बाइक सवार और राहगीरों को रौंदा
4 लोगों की मौके पर मौत, 6 की हालत गंभीर
भीड़ ने डंपर ड्राइवर के साथ की मारपीट
पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया
दौसा के लालसोट इलाके की घटना
बेमेतरा: राम मंदिर मामले में दो पटवारी निलंबित
पटवारी कुंदन राजपूत, हरिप्रिया साहू निलंबित
श्रीराम मंदिर के जमीन को बीजेपी नेता की पत्नी के नाम पर किया था रजिस्ट्री
पटवारी तहसीलदार के मिली भगत से किया नामांतरण
SDM को कलेक्टर ने दी शिकायत की कापी
बेमेतरा के मजगांव का मामला
भोपालः भोपाल में एटीएस और एसीबी की बड़ी कार्रवाई...
इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा पठार में हुई कार्रवाई...
गुजरात एटीएस, दिल्ली एटीएस और दिल्ली एसीबी ने निजी फैक्ट्री पर मारा छापा...
इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निजी फैक्ट्री में मारा गया छापा...
सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री से 18 सौ 14 करोड़ की एमडी बरामद...
पूरी कार्रवाई में राजधानी पुलिस को रखा गया दूर...
इंदौर. बदमाश का कैप्शन तुम रंग बदलो मैं वक्त बदलूंगा
सोशल मीडिया पर बदमाश पुलिस को दे रहे हैं खुली चुनौती
दोनों हाथों में चाकू लेकर लहरा रहा बदमाश
जुलूस के दौरान हाथों में चाकू लेकर डांस करते युवक का वीडियो आया सामने
वीडियो सामने आने के बाद साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम कर रही युवक की तलाश
विजयनगर थाना इलाके का बताया जा रहा वीडियो
इंदौर : .ट्रैफिक सूबेदार को आया फर्जी कॉल 50 हज़ार देने की डिमांड
ट्रैफिक सूबेदार के बेटे की गिरफ्तारी की बात कर डरा रहा था कॉलर
मीडिया और कोर्ट में पेश करने की दे रहा था धमकी
लड़की से गलत हरकत करने के मामले में हुई है गिरफ्तारी 50 हजार दो
ट्रैफिक सूबेदार ने दोस्तों रिश्तेदारों से की अपील इस तरह के फोन आए तो बचें
ट्रैफिक सूबेदार सुमित बुधौलिया को 2 दिन पहले आया था अनजान नंबर से कॉल
एक दिन पूर्व पुलिस अधिकारी सीमा अलावा ने सोशल मीडिया पर इस तरह के कॉल से बचने की थी अपील
वाड्रफनगर: घर के सामने से 10 साल का बच्चा लापता
बच्चे के परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
बीते 5 दिन से ग्रामीण जंगल में कर रहे बच्चे की तलाश
जंगल में अलग-अलग टोली बनाकर कर रहे तलाश
बलंगी चौकी पुलिस संदिग्धों से पूछताछ में जुटी
तोरफा गांव का मामला
हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को बाइक सवार युवकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली मारी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भाजपा कार्यकर्ता की पहचान रजनीश (30) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मतदान के दौरान वह बूथ से 50 मीटर दूर टेबल लगाकर बैठा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 2 लड़के आए, पहले तो उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता से बहस की। इसके बाद उन्होंने अचानक पिस्टल निकाल ली।
यूपी के गोंडा के जमदरा ग्राम पंचायत के उज्जैनी जमाल मजरे में ग्रामीण बिना परमिशन के मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा बिना किसी सरकारी अनुमति के मूर्ति रखी जा रही थी, जिससे इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी।
नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दोनों का शव रेलवे ट्रैक के पास जंगल में पड़े हुए थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि मामला सुसाइड का लग रहा है। दोनों युवक और युवती बुलंदशहर के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं।
Mp में जलजीवन मिशन के अधूरे प्रोजेक्ट पर सियासत गर्म हो गई है। BJP प्रदेशअध्यक्ष VD शर्मा के ट्वीट पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार किया है। पटवारी ने लिखा है कि प्रिय वीडी शर्मा जी,मध्य प्रदेश के हजारों गांवों में भ्रष्टाचार के नल तो हैं, लेकिन उनमें जनता की जरूरत का जल नहीं है! मेरा अनुरोध है - थोड़ा समय निकालें और ऐसे गांवों में साथ चलते हैं, जहां 'जल-जीवन' के बीच भ्रष्टाचार का 'मिशन' चल रहा है! जलजीवन मिशन पर CM मोहन यादव के केंद्रीय जलशक्ति मंत्री को लिखे खत से सियासी बवाल शुरू हुआ है।
डोंगरगढ़ः मां बम्लेश्वरी मंदिर में भारी भीड़
उमस और गर्मी से श्रद्धालु महिला की तबीयत बिगड़ी
अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत
महिला धमतरी की रहने वाली थी
ASP राहुल देव शर्मा ने दी जानकारी
800 जवानों के बाद 200 जवान अतिरिक्त बुलाए गए
बैकुंठपुर: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
नाबालिग साले ने की थी जीजा की हत्या
2 दिन पहले मिली थी युवक की लाश
खड़गवां के छोटे साल्ही गांव में हुई थी घटना
आरोपी मृतक के शराब पीकर लड़ाई-झगड़े करने से था परेशान
आरोपी ने हत्या कर शव को शौचालय में छिपाया था
बचरापोड़ी पुलिस चौकी की कार्रवाई
Today News and LIVE Update 06 October : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद दिल्ली पहुंचे। इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति मुइज्जू भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति मुइज्जू का स्वागत भारत के विदेश राज्य मंत्री किरीट वर्धन सिंह ने किया। उनका यह दौरा भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आधिकारिक निमंत्रण पर हो रहा है और यह यात्रा 6 से 10 अक्टूबर तक चलेगी।
#WATCH दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/09l57fSAG1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
Today News and LIVE Update 06 October :दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित जनसभा में भाजपा पर तीखा हमला बोला और इस दौरान दिल्ली में भाजपा की कार्यप्रणालियों और केंद्र सरकार पर सवालिया निशान उठाए। केजरीवाल ने कहा कि एग्जिट पोल में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से बीजेपी की डबल इंजन की सरकारें जा रही हैं। अब देश के अंदर डबल इंजन फेल हो गया है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि कुछ दिनों बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव है। ये यहां भी आकर कहेंगे कि डबल इंजन की सरकार तो इनसे पूछना कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बनाई थी तो वहां से लोग क्यों भगा रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इनकी 7 सालों से डबल इंजन की सरकार थी, लोकसभा में आधी सीट रह गई। मणिपुर में 7 साल से सरकार थी मणिपुर जल रहा है तो क्या पूरे देश को मणिपुर बनाना है ? अब आए तो मना कर देना।
मुंबई के चेंबूर इलाके में भीषण आग की सूचना मिली है। चेंबूर की सिद्धार्थ कॉलोनी में बनी एक दुरान में आग लग गई और फैलती चली गई। इस हादसे में 7 लोगों की जलकर मौत हो गई है। मुंबई पुलिस और दमकल विभाग को आग की सूचना रविवार, 6 अक्टूबर की सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर मिली। बताया गया कि आग एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर में बनी दुकान में लगी और फैलती चली गई। एक मंज़िल इमारत के नीचे दुकान बनी थी और ऊपर परिवार रहता था।
Ind vs Ban 1st T20 भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ग्वालियर में मैच खेलेगी। ग्वालियर में नया स्टेडियम तैयार हुआ है। यहां दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ टी20 मैच खेलेंगी। टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय टीम टी-20 सीरीज में भी क्लीन स्विप करना चाहेगी। इधर, ग्वालियर में हो रहे लगातार विरोध के बाद सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है। 4000 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
बिलासपुर निवासी केके श्रीवास्तव को भगोड़ा घोषित कर रायपुर पुलिस ने 10 हजार रूपयो का किया ईनाम घोषित... केके श्रीवास्तव के खिलाफ 15 करोड़ की ठगी का मामला है दर्ज...रायपुर के तेलीबांधा थाना में FIR है दर्ज...SSP रायपुर ने घोषित किया है ईनाम...
जबलपुर@ITC ग्रुप के होटल वेलकम में ब्लास्ट मामला
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बनाई हादसे की जांच के लिए 3 सदस्यीय प्रशासकीय जांच कमेटी
जांच कमेटी में एसडीएम गोरखपुर,नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा और अतिरिक्त कमिश्नर नगर निगम को किया गया शामिल
ब्लास्ट के कारणो की वजह पता लगाएगी जांच समिति
जांच समिति एक सप्ताह में देगी जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट
शनिवार को वेलकम होटल के किचिन की पाइप लाइन में हुए ब्लास्ट में 1 युवती की हुई थी मौत जबकि 8 लोग हुए थे घायल
दिल्ली: लद्दाख कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने कहा, "हम एक ऐसी जगह की तलाश कर रहे थे जहां हम अपनी शांतिपूर्ण भूख हड़ताल कर सकें, लेकिन हमें वह जगह नहीं दी गई। इसलिए हमारे पास लद्दाख भवन से (भूख हड़ताल) शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, जहां हम वस्तुतः हिरासत में हैं... हमें देश के शीर्ष नेतृत्व से मिलने का जो आश्वासन दिया गया था, उसके लिए हमें कोई तारीख नहीं दी गई, इसलिए हमें फिर से अपनी भूख हड़ताल शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसे हमने राजघाट पर तोड़ा... हमारी हमेशा से यही अपील रही है - 30 से 32 दिनों तक पैदल चलने के बाद, हम यहां आए हैं और राजधानी में अपने देश के कुछ शीर्ष नेताओं से मिलकर अपनी शिकायतें साझा करना चाहते हैं... मैं किसी से समर्थन नहीं मांग रहा हूं। हम उन लोगों का स्वागत करते हैं जो समझते हैं कि भारत में क्या हो रहा है, लद्दाख के साथ क्या हो रहा है और हमारे अधिकार क्या हैं।"
#WATCH दिल्ली: लद्दाख कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने कहा, "हम एक ऐसी जगह की तलाश कर रहे थे जहां हम अपनी शांतिपूर्ण भूख हड़ताल कर सकें, लेकिन हमें वह जगह नहीं दी गई। इसलिए हमारे पास लद्दाख भवन से (भूख हड़ताल) शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, जहां हम वस्तुतः हिरासत में हैं...… pic.twitter.com/4hGKULJnXD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
हरिद्वार, उत्तराखंड: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोगों ने शांति, सद्भाव और विकास के लिए वोट डाला और उसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस का गठबंधन ही उनके पास एक विकल्प था और लोग उसी को चुन रहे हैं...हरियाणा में भी बहुत अच्छे बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है..."
#WATCH हरिद्वार, उत्तराखंड: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोगों ने शांति, सद्भाव और विकास के लिए वोट डाला और उसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस का गठबंधन ही उनके पास एक विकल्प था और लोग उसी को चुन रहे हैं...हरियाणा में भी बहुत अच्छे बहुमत के साथ कांग्रेस की… pic.twitter.com/XEa6OTFmhu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
डोंगरगढ़ ब्रेकिंग ,
बमलेश्वरी माता के दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़,
रात से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु ,
एक हजार से अधिक का पुलिस बल ऊपर से नीचे तक तैनात,
रात में उमड़ी भीड़ को देखते अतिरिक्त बल बुलवाया गया ,
हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद है परिसर में ,
पुरुष और महिलाओं को बारी से ऊपर जाने दिया जा ,
नीचे बेरिकेट्स लगा कर अलग अलग समूह में रोका जा रहा है महिला और पुरुष की भीड़ को ,
20 किलो मीटर तुमड़ीबोड़ मोड से चौक से चार पहिया वाहन को रोका जा रहा ,
रात में अचानक भीड़ बढ़ने से गड़बड़ा गई थी व्यवस्था ,
एक महिला की मौत हुई कई महिलाएं बच्चे बेहोश हो गए थे ,
रायपुर
नक्सल पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा पुनर्वास नीति का लाभ, मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान
पूर्ववर्ती सरकार ने इस दिशा में कुछ किया ही नहीं
अभी रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा
सरकार के अलावा, नॉन गवर्मेंट ऑर्गेनाइजेशन भी इस दिशा में काम कर रही
उनके अधिकार की चीजें शीघ्र उन तक पहुंचेंगी
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज बहुत खुशी का दिन है। नवरात्र चल रहे हैं। मैंने लाडली बहन योजना शुरू की। 2.5 करोड़ मेरी लाडली बहनों को इसका फायदा मिला है। आज पिंक रिक्शा योजना भी यहां पर शुरू हुई है। आज हमारी कई बहनों को पिंक रिक्शा दी गई है।"
#WATCH छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज बहुत खुशी का दिन है। नवरात्र चल रहे हैं। मैंने लाडली बहन योजना शुरू की। 2.5 करोड़ मेरी लाडली बहनों को इसका फायदा मिला है। आज पिंक रिक्शा योजना भी यहां पर शुरू हुई है। आज हमारी कई बहनों को पिंक रिक्शा दी… pic.twitter.com/gplyodc1Au
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
रायपुर
सीएम विष्णुदेव साय के बयान, 2026 से पहले नक्सलवाद खत्म होगा, उनके इस बयान पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम साय का मार्गदर्शन बड़ा है उनकी योजना बड़ी है
निर्धारित समय में सब ठीक होगा
विकास गांव गांव तक पहुंचे, ये कोशिश रहेगी
रायपुर
डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री राम विचार नेताम मंत्री केदार कश्यप पहुंचे रायपुर
दंतेवाड़ा के दौरे से लौटे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा
जवानों ने बेहतर काम किया
केंद्रीय गृहमंत्री का संदेश, सीएम का संदेश लेकर हम सब गए थे
टीम ने साहस के साथ काम किया
बस्तर की उन्नति के लिए नक्सलियों से लोहा लिया है
सभी को बधाई
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "विपक्ष केवल लाडली बहन जैसी हमारी योजनाओं के बारे में गलत जानकारी फैला रहा है। हम आपके खातों में पैसे जमा कर रहे हैं और वे (विपक्ष) हमारी योजनाओं के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट गए लेकिन बीएचसी ने उनकी याचिका खारिज कर दी और हमारे पक्ष में आदेश दिया। विपक्ष ने खिचड़ी घोटाले और अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार किया..."
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "विपक्ष केवल लाडली बहन जैसी हमारी योजनाओं के बारे में गलत जानकारी फैला रहा है। हम आपके खातों में पैसे जमा कर रहे हैं और वे (विपक्ष) हमारी योजनाओं के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट गए लेकिन बीएचसी ने उनकी याचिका खारिज कर दी… pic.twitter.com/J6z5tyXOvI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम-उदय योजना लागू करने के बाद, दिल्ली की अधिकृत कॉलोनियों में लोगों को मीटर और विकास कार्यों के लिए कभी संघर्ष नहीं करना। लेकिन दिल्ली में तो साजिश करने वाली सरकार है। उन्होंने ऐसा किया कि लैंड पूलिंग के लिए जो DDA NOC की जरूरत थी, बिजली मीटरों पर थोप दिया... 66,000 आवेदन लंबित हैं... बिजली मीटर लगाने के लिए DDA NOC की जरूरत नहीं है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम-उदय योजना लागू करने के बाद, दिल्ली की अधिकृत कॉलोनियों में लोगों को मीटर और विकास कार्यों के लिए कभी संघर्ष नहीं करना। लेकिन दिल्ली में तो साजिश करने वाली सरकार है। उन्होंने ऐसा किया कि लैंड पूलिंग… pic.twitter.com/ScUIyCVhN6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है। IG ग्वालियर अरविंद सक्सेना ने बताया, "कई उच्च अधिकारियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। शंकरपुर स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर जांच कर लोगों को भेजा जाएगा। ट्रैफिक की व्यवस्था बहुत व्यापक रखी गई है... टीम मूवमेंट कराने के लिए डायवर्जन कराए जाएंगे। हमारा उद्देश्य यही है कि दर्शक सुविधाजनक तरीके से समय पर प्रवेश कर सकें।"
#WATCH ग्वालियर, मध्य प्रदेश: भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
IG ग्वालियर अरविंद सक्सेना ने बताया, "कई उच्च अधिकारियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। शंकरपुर स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर जांच कर लोगों को भेजा जाएगा। ट्रैफिक की व्यवस्था… pic.twitter.com/84a35I9PTL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
पूरी कार्यवाही में 907 किलो एमडी बरामद...
दो महीने जेल से छूटा है सन्याल बेन...
आर्थर जेल 5 साल की सजा काट रहा था...
दूसरा आरोपी अमित चतुर्वेदी भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद का निवासी...
करीब 5000 किलो ग्राम एमडी बनाने का सामान जप्त...
907 किलों एमडी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1814 करोड़ कीमत का आंकलन.
जोधपुर: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "अच्छे परिणाम आएंगे...एग्जिट पोल से अच्छे परिणाम आएंगे। अच्छा माहौल बन रहा है..."
#WATCH जोधपुर: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "अच्छे परिणाम आएंगे...एग्जिट पोल से अच्छे परिणाम आएंगे। अच्छा माहौल बन रहा है..." pic.twitter.com/N7hl7EHAlS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
रायबरेली: दंबगों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या
मामूली कहासुनी से नाराज 3 बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा
बदमाश युवक को अधमरा कर मौके से हुए फरार
स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया
अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
जगतपुर थाने के लक्ष्मणपुर रेलवे क्रॉसिंग का मामला
बिलासपुर
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश
महिला का फेसबुक वीडियो हुआ वायरल
मकान मालिक समेत कई लोगों पर लगाया आरोप
प्रताड़ना और छेड़छाड़ का लगाया आरोप
मामले की जांच में जुटी सिविल लाइन पुलिस
श्रीकांत वर्मा रोड पर साईं मंदिर के पास का मामला
प्रयागराज (यूपी): यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए 13 अखाड़ों, आचार्यबाड़ा और तीर्थपुरोहितों के साथ हमारी बैठक संपन्न होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा महाकुंभ के लिए कार्य किस रूप में आगे बढ़ रहे हैं इसके बारे में हमने विस्तृत समीक्षा की... महाकुंभ 2025 की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। 2019 में प्रयागराज की शुभा पर पूरी दुनिया आकर्षित हुई थी। लगभग 24 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया था...महाकुंभ की तैयारी में कोई बाधा नहीं है। यहां पर हम सब सुविधाएं देने जा रहे हैं। प्रयागराज 2019 के कुंभ ने एक मानक स्थापित किया था। उससे भी बढ़िया स्तर पर एक भव्य और दिव्य कुंभ को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित कुंभ के रूप हमें स्थापित करने में सफलता प्राप्त होगी...2019 में कुंभ की सफलता में आपकी बड़ी भूमिका थी इस बार फिर से अपनी सकारात्मक भूमिका के साथ प्रयागराज को और इस भव्य आयोजन को वैश्विक मंच तक पहुंचाने में आप सबका सकारात्मक योगदान रहेगा .."
#WATCH प्रयागराज (यूपी): यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए 13 अखाड़ों, आचार्यबाड़ा और तीर्थपुरोहितों के साथ हमारी बैठक संपन्न होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा महाकुंभ के लिए कार्य किस रूप में आगे बढ़ रहे हैं इसके बारे में… pic.twitter.com/rbmo16c9Ku
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
बिलासपुर
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश
महिला का फेसबुक वीडियो हुआ वायरल
मकान मालिक समेत कई लोगों पर लगाया आरोप
प्रताड़ना और छेड़छाड़ का लगाया आरोप
मामले की जांच में जुटी सिविल लाइन पुलिस
श्रीकांत वर्मा रोड पर साईं मंदिर के पास का मामला
भोपाल
निजी फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही में बड़ा अपडेट...
कार्यवाही करने वाली टीम ने दो लोगों को किया गिरफ्तार...
अमित चतुर्वेदी और सन्याल बेन मामले में मास्टर माइंड...
दोनो आरोपियों का मेडिकल के बाद कोर्ट में किया जाएगा पेश...
कोर्ट में पेश मांगी जाएगी रिमांड...
राजस्थान के दौसा में बड़ा हादसा
बेलगाम डंपर ने 10 लोगों को रौंदा
बाइक सवार और राहगीरों को रौंदा
4 लोगों की मौके पर मौत, 6 की हालत गंभीर
भीड़ ने डंपर ड्राइवर के साथ की मारपीट
पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया
दौसा के लालसोट इलाके की घटना
बेमेतरा: राम मंदिर मामले में दो पटवारी निलंबित
पटवारी कुंदन राजपूत, हरिप्रिया साहू निलंबित
श्रीराम मंदिर के जमीन को बीजेपी नेता की पत्नी के नाम पर किया था रजिस्ट्री
पटवारी तहसीलदार के मिली भगत से किया नामांतरण
SDM को कलेक्टर ने दी शिकायत की कापी
बेमेतरा के मजगांव का मामला
भोपालः भोपाल में एटीएस और एसीबी की बड़ी कार्रवाई...
इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा पठार में हुई कार्रवाई...
गुजरात एटीएस, दिल्ली एटीएस और दिल्ली एसीबी ने निजी फैक्ट्री पर मारा छापा...
इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निजी फैक्ट्री में मारा गया छापा...
सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री से 18 सौ 14 करोड़ की एमडी बरामद...
पूरी कार्रवाई में राजधानी पुलिस को रखा गया दूर...
इंदौर. बदमाश का कैप्शन तुम रंग बदलो मैं वक्त बदलूंगा
सोशल मीडिया पर बदमाश पुलिस को दे रहे हैं खुली चुनौती
दोनों हाथों में चाकू लेकर लहरा रहा बदमाश
जुलूस के दौरान हाथों में चाकू लेकर डांस करते युवक का वीडियो आया सामने
वीडियो सामने आने के बाद साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम कर रही युवक की तलाश
विजयनगर थाना इलाके का बताया जा रहा वीडियो
इंदौर : .ट्रैफिक सूबेदार को आया फर्जी कॉल 50 हज़ार देने की डिमांड
ट्रैफिक सूबेदार के बेटे की गिरफ्तारी की बात कर डरा रहा था कॉलर
मीडिया और कोर्ट में पेश करने की दे रहा था धमकी
लड़की से गलत हरकत करने के मामले में हुई है गिरफ्तारी 50 हजार दो
ट्रैफिक सूबेदार ने दोस्तों रिश्तेदारों से की अपील इस तरह के फोन आए तो बचें
ट्रैफिक सूबेदार सुमित बुधौलिया को 2 दिन पहले आया था अनजान नंबर से कॉल
एक दिन पूर्व पुलिस अधिकारी सीमा अलावा ने सोशल मीडिया पर इस तरह के कॉल से बचने की थी अपील
वाड्रफनगर: घर के सामने से 10 साल का बच्चा लापता
बच्चे के परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
बीते 5 दिन से ग्रामीण जंगल में कर रहे बच्चे की तलाश
जंगल में अलग-अलग टोली बनाकर कर रहे तलाश
बलंगी चौकी पुलिस संदिग्धों से पूछताछ में जुटी
तोरफा गांव का मामला
हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को बाइक सवार युवकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली मारी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भाजपा कार्यकर्ता की पहचान रजनीश (30) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मतदान के दौरान वह बूथ से 50 मीटर दूर टेबल लगाकर बैठा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 2 लड़के आए, पहले तो उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता से बहस की। इसके बाद उन्होंने अचानक पिस्टल निकाल ली।
यूपी के गोंडा के जमदरा ग्राम पंचायत के उज्जैनी जमाल मजरे में ग्रामीण बिना परमिशन के मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा बिना किसी सरकारी अनुमति के मूर्ति रखी जा रही थी, जिससे इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी।
नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दोनों का शव रेलवे ट्रैक के पास जंगल में पड़े हुए थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि मामला सुसाइड का लग रहा है। दोनों युवक और युवती बुलंदशहर के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं।
Mp में जलजीवन मिशन के अधूरे प्रोजेक्ट पर सियासत गर्म हो गई है। BJP प्रदेशअध्यक्ष VD शर्मा के ट्वीट पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार किया है। पटवारी ने लिखा है कि प्रिय वीडी शर्मा जी,मध्य प्रदेश के हजारों गांवों में भ्रष्टाचार के नल तो हैं, लेकिन उनमें जनता की जरूरत का जल नहीं है! मेरा अनुरोध है - थोड़ा समय निकालें और ऐसे गांवों में साथ चलते हैं, जहां 'जल-जीवन' के बीच भ्रष्टाचार का 'मिशन' चल रहा है! जलजीवन मिशन पर CM मोहन यादव के केंद्रीय जलशक्ति मंत्री को लिखे खत से सियासी बवाल शुरू हुआ है।
डोंगरगढ़ः मां बम्लेश्वरी मंदिर में भारी भीड़
उमस और गर्मी से श्रद्धालु महिला की तबीयत बिगड़ी
अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत
महिला धमतरी की रहने वाली थी
ASP राहुल देव शर्मा ने दी जानकारी
800 जवानों के बाद 200 जवान अतिरिक्त बुलाए गए
बैकुंठपुर: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
नाबालिग साले ने की थी जीजा की हत्या
2 दिन पहले मिली थी युवक की लाश
खड़गवां के छोटे साल्ही गांव में हुई थी घटना
आरोपी मृतक के शराब पीकर लड़ाई-झगड़े करने से था परेशान
आरोपी ने हत्या कर शव को शौचालय में छिपाया था
बचरापोड़ी पुलिस चौकी की कार्रवाई